Advertisment

Kanwar Yatra 2025: सावन शुरू, दिल्ली से हरिद्वार तक भोले की गूँज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सावन 2025 की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर से हरिद्वार तक सुरक्षा कड़ी, ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू कर दिए गए हैं, रूट देखकर ही घर से निकलें।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
KANWAR YATRA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Kanwar Yatra 2025:सावन मास के पहले दिन से ही कांवड़ यात्रा की धूम शुरू हो गई है। दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर से लेकर हरिद्वार और गंगोत्री तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे कांवड़ रूट पर 2000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। रात 12 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो गया है। अंबाला और देहरादून रोड को फिलहाल वन-वे किया गया है। 17 जुलाई से इन रूटों पर सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। 

दिल्ली में शिवमय हुआ माहौल, मंदिरों में विशेष तैयारी

कांवड़ यात्रा के लिए राजधानी दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर, नीली छतरी वाला मंदिर, कालकाजी मंदिर, कनॉट प्लेस शिव मंदिर, त्रिलोकपुरी शिव मंदिर सहित प्रमुख शिवालयों में भव्य सजावट की गई है। यहां हजारों श्रद्धालु 23 जुलाई को शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा 2025 में श्रद्धालुओं के उत्साह के साथ प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच सावन का महीना आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर रहेगा।

AI प्रिंटेड महादेव टी-शर्ट्स और भगवा बाजार की रौनक

Kanwar Mela 2025: सावन के मौके पर दिल्ली के बाजारों में AI प्रिंटेड महादेव टी-शर्ट्स की मांग तेजी से बढ़ी है। महादेव के आधुनिक और आकर्षक चित्र वाले टी-शर्ट्स कांवड़ियों के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। सदर बाजार, करोल बाग, चांदनी चौक, लक्ष्मी नगर जैसे इलाकों में 100 से ज्यादा डिजाइन वाली टी-शर्ट्स बिक रही हैं। इस बार कांवड़ पोशाक की कैपरी भी साधारण नहीं, बल्कि AI प्रिंटेड डिज़ाइनों के साथ उपलब्ध है, जिनमें महादेव और कंकाल के प्रतीकों का प्रयोग किया गया है।

जान लें नोएडा का रूट डायवर्जन प्लान (11-25 जुलाई)

Kanwar Route Rules: डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि सुरक्षा व ट्रैफिक सुचारु रखने के लिए उत्तर प्रदेश व दिल्ली की पुलिस संयुक्त रूप से कार्य कर रही है। नोएडा पुलिस ने 11 जुलाई रात 10 बजे से 25 जुलाई तक कांवड़ यात्रा के लिए विशेष डायवर्जन योजना लागू की है। भारी, मध्यम और हल्के वाहनों के लिए मार्गों में बदलाव किया गया है। 

प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं:

Advertisment
  • चिल्ला रेड लाइट से ओखला पक्षी विहार तक सभी वाहनों पर पाबंदी।
  • बदरपुर बॉर्डर और ओखला बैराज से आने वाले वाहन नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट होंगे।
  • डीएनडी फ्लाईओवर से दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद जाने वाले वाहन भी नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होते हुए भेजे जाएंगे।
  • एनएच-91 से दिल्ली-गाजियाबाद आने वाले भारी वाहन भी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से डायवर्ट किए जाएंगे।
Kanwar Mela 2025 Kanwar Yatra Kanwar Route Rules
Advertisment
Advertisment