Advertisment

Kedarnath helicopter accident: राख हुआ हेलीकॉप्टर, देखिए मौके की तस्वीरें- Video

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा हेलिकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 23 माह की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। जानिए अब तक की अपडेट।

author-image
Dhiraj Dhillon
Uttarakhand helicopter accident live

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देहरादून, वाईबीएन डेस्क। Uttarakhand helicopter accident update:रविवार सुबह चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ। केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की ओर जा रहा आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 23 महीने की बच्ची समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार और हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने हादसे की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क के ऊपर घने जंगल में गिरा। हादसे की वजह खराब मौसम मानी जा रही है।

हेलिकॉप्टर में सवार मृतकों की पहचान

राजकुमार जयसवाल
श्रद्धा जयसवाल
काशी जयसवाल (23 माह की बच्ची)
तुष्टि सिंह
विनोद नेगी
विक्रम सिंह रावत (बीकेटीसी कर्मचारी)
कैप्टन राजीव
Advertisment

हेलीकॉप्टर के मलबे में बुरी तरह जल गए शव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेलिकॉप्टर के मलबे में शव बुरी तरह जल चुके थे। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।हादसे के बाद प्रशासन ने अगले आदेश तक केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर सेवा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है।
Advertisment
Uttarakhand helicopter accident live
Photograph: (Google)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। रेस्क्यू टीमें मौके पर काम कर रही हैं। ईश्वर से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”
Advertisment

7 जून - हाईवे पर हुई थी आपात लैंडिंग

केदारघाटी में क्रिस्टल कंपनी का हेलिकॉप्टर बडासू हेलिपैड से टेकऑफ के दौरान तकनीकी खराबी के कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हुआ। हेलिकॉप्टर में सवार पांच यात्री सुरक्षित रहे, लेकिन पायलट को पीठ में चोट आई।
Helicopter met with an accident in Uttarkashi- file photo
Photograph: (Google)

8 मई - उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश

उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र में आठ मई को एयरोट्रांस कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। एक घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
helicopter crash | helicopter crashed in kedarnath | helicopter crash in kedarnath | helicopter crash kedarnath
helicopter crash in kedarnath helicopter crash helicopter crashed in kedarnath helicopter crash kedarnath
Advertisment
Advertisment