Advertisment

बढ रहा कॉमेडियन Kunal Kamra विवाद, नेताओं के बाद अभिनेता भी कूदे

कुणाल कामरा के समर्थन में स्वरा भास्कर और हंसल मेहता ने भी अपना दर्द बयां किया, बोले- मुंबई में यह नया नहीं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- कामरा को सजा मिलेगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
हंसल मेहता, स्वरा भास्कर, कुणाल कामरा, रामदास अठावले

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
कॉमेडियन कुणाल कामरा मामला अभी ठंडा पड़ता नहीं दिखा रहा है। इस विवाद में नेताओं के बाद अब अभिनेता भी कूद पड़े हैं, इसके साथ एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। बीएमसी की बुलडोजर एक्शन के बाद खार पुलिस ने कॉमेडियन को तलब किया है। इस बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ निर्माता निदेशक हंसल मेहता का भी सोशल मीडिया पर बयान वायरल है। उन्होंने कहा है कि मुंबई के ल‌िए यह नया नहीं है।

हंसल मेहता बोले- 25 साल पहले मिले थे घाव

Advertisment
निर्माता निदेशक हंसल मेहता ने मनोज वाजपेयी की फिल्म “दिल पे मत ले यार” से जुड़े एक मामले का जिक्र करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की और उस समय शिवसेना से मिले घावों को याद करते हुए कहा है मुंबई में यह आम बात है। उन्होंने कहा कि कामरा के साथ जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है, मैं खुद इस तरह की मानसिकता का भुक्त भोगी हूं। उन्होंने बताया कि 25 साल पुराने इस मामले के समय शिवसेना विभाजित नहीं हुई थी। 

अठावले बोले- कामरा को सजा मिलेगी

कामरा के बयान पर सोमवार को मुख्यमंत्री फडणवीस समेत दिल्ली से भी तमाम नेताओं के बयान आए, और यह सिलसिला अभी भी जारी है। केंद्र सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने कामरा के माफी नहीं मांगने वाले बयान पर कहा है कि उन्होंने कानून के खिलाफ बात की है। एक नेता का अपमान किया है, उन्हें सजा मिलेगी।
Advertisment
https://twitter.com/AHindinews/status/1904409646024044980

रामदास कदम बोले- अपमान बर्दाश्त नहीं

कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एक शो के दौरान दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगने से इंकार करने पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा, उन्हें सज़ा दी जाएगी। अगर आप सुप्रीम कोर्ट, भारत के प्रधानमंत्री, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आप महाराष्ट्र या भारत में इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते, हम कॉमेडी का आनंद लेते हैं, लेकिन इस तरह की कॉमेडी महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Advertisment
Kunal Kamra kunal kamra breaking news kunal karma latest kunal kamra news kunal kamra controversy
Advertisment
Advertisment