/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/tl5RNyTRPwwAs9r1zrOp.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।
कॉमेडियन कुणाल कामरा मामला अभी ठंडा पड़ता नहीं दिखा रहा है। इस विवाद में नेताओं के बाद अब अभिनेता भी कूद पड़े हैं, इसके साथ एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। बीएमसी की बुलडोजर एक्शन के बाद खार पुलिस ने कॉमेडियन को तलब किया है। इस बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ निर्माता निदेशक हंसल मेहता का भी सोशल मीडिया पर बयान वायरल है। उन्होंने कहा है कि मुंबई के लिए यह नया नहीं है।
हंसल मेहता बोले- 25 साल पहले मिले थे घाव
निर्माता निदेशक हंसल मेहता ने मनोज वाजपेयी की फिल्म “दिल पे मत ले यार” से जुड़े एक मामले का जिक्र करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की और उस समय शिवसेना से मिले घावों को याद करते हुए कहा है मुंबई में यह आम बात है। उन्होंने कहा कि कामरा के साथ जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है, मैं खुद इस तरह की मानसिकता का भुक्त भोगी हूं। उन्होंने बताया कि 25 साल पुराने इस मामले के समय शिवसेना विभाजित नहीं हुई थी।
अठावले बोले- कामरा को सजा मिलेगी
कामरा के बयान पर सोमवार को मुख्यमंत्री फडणवीस समेत दिल्ली से भी तमाम नेताओं के बयान आए, और यह सिलसिला अभी भी जारी है। केंद्र सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने कामरा के माफी नहीं मांगने वाले बयान पर कहा है कि उन्होंने कानून के खिलाफ बात की है। एक नेता का अपमान किया है, उन्हें सजा मिलेगी।
https://twitter.com/AHindinews/status/1904409646024044980