Advertisment

Kunal Kamra बोले- मुझे भीड़ से डर नहीं लगता, एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगूंगा, खार पुलिस ने किया तलब

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि वे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगेंगे और उन्हें भीड़ से डर नहीं लगता।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
कॉमेडियन कुणाल कामरा, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Advertisment
Mumbai News: Comedian Kunal Kamra की शिंदे पर टिप्पणी को लेकर विवाद बढता ही जा रहा है। कामरा ने अपने एक्स हैंडल से चार पन्नों का पत्र जारी कर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से माफी न मांगने और भीड़ से डर न लगने की बात कही है। उन्होंने स्टूडियों में शिव सैनिकों द्वारा की गई तोड़फोड़ और बीएमसी की कार्रवाई पर भी कड़े सवाल उठाए हैं। बता दें कि दो दिन पहले कॉमेडियन ने एकनाथ शिंदे पर फिल्मी गाने के जरिए टिप्पणी की थी, जिससे विवाद भड़क गया। शिवसेना सांसद और शिंदे समर्थकों ने कामरा से माफी की मांग की। दिल्ली से भी तमाम राजनेताओं ने कुणाल कामरा को घेरते हुए माफी मांगने की बात कही थी।

खार पुलिस ने कामरा को तलब किया

खार पुलिस ने कुणाल कामरा के घर समन भेजकर उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है। कुणाल अभी मुंबई में नहीं हैं। मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। खार थाना पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Advertisment

कुणाल कामरा बोले- मैनें कुछ गलत नहीं कहा

कुणाल कामरा ने सोमवार देर रात बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़े। उन्होंने लिखा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह वही बात है, जो उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी कह चुके हैं।" 

सीएम फडणवीस की प्रतिक्रिया

Advertisment
कामरा ने यह भी कहा कि अजित पवार ने भी एकनाथ शिंदे पर 'गद्दारी' जैसा शब्द इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि वे किसी भी भीड़ से डरते नहीं हैं और बिस्तर के नीचे छिपकर इस विवाद के खत्म होने का इंतजार नहीं करेंगे। इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी कि कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

धमकियों और प्रेस की आजादी पर टिप्पणी

कामरा ने धमकियों पर कहा कि जो लोग उन्हें फोन कर रहे हैं, उन्हें वही गाना सुनाई देगा, जिससे वे नफरत करते हैं। उन्होंने बताया कि सभी अज्ञात कॉल अब उनके वॉइसमेल पर जा रही हैं। कामरा ने भारत में प्रेस की आजादी की स्थिति पर भी टिप्पणी की और कहा कि देश इस मामले में दुनिया में 159वें स्थान पर है।
Advertisment

हैबिटेट सेंटर पर कार्रवाई पर प्रतिक्रिया

हैबिटेट सेंटर पर कार्रवाई को लेकर कामरा ने कहा कि मनोरंजन स्थलों पर हमला करना बेतुका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "यह उतना ही हास्यास्पद है, जितना बटर चिकन का स्वाद पसंद नहीं आने पर टमाटर से लदा ट्रक पलटना।"

कामरा का नेताओं को जवाब

कामरा ने उन नेताओं को भी जवाब दिया, जिन्होंने उनसे माफी मांगने को कहा। उन्होंने लिखा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार केवल अमीर और शक्तिशाली लोगों की प्रशंसा करने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर आप किसी प्रभावशाली व्यक्ति पर किए गए मजाक को बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरा अधिकार खत्म हो जाएगा।"

कानूनी कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाया

कामरा ने कानूनी कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया कि क्या कानून उन लोगों पर भी लागू होगा, जो मजाक से आहत होकर तोड़फोड़ करते हैं। उन्होंने बीएमसी अधिकारियों पर भी निशाना साधा, जिन्होंने बिना पूर्व सूचना के हैबिटेट सेंटर पर कार्रवाई की। कामरा ने अपने अगले शो के लिए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि वे शायद किसी जर्जर ढांचे में शो करेंगे, जिसे ध्वस्त करने की जरूरत हो।
mumbai kunal kamra kunal kamra breaking news kunal kamra news kunal kamra news hindi
Advertisment
Advertisment