Advertisment

Lathmar Holi in Barsana: देश- विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे, जानिए इसकी खास बातें

आज मथुरा के बरसाने में लठ्ठमार होली मनाई जा रही है। इस होली का लोगों में खास क्रेज है और देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग लठ्ठमार होली देखने पहुंचे हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
babababa

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
आज मथुरा के बरसाने में लठ्ठमार होली मनाई जा रही है। इस होली का लोगों में खास क्रेज है और देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग लठ्ठमार होली देखने पहुंचे हैं। आज शाम चार बजे बरसाने की पीली पोखर पर  नंदगांव के ग्वाल कृष्ण का रूप धरकर लठ्ठमार होली खेलने पहुंच रहे हैं। पोखर पर ही ग्वाल मोर मुकट और धोती कुर्ता धारण कर बगलबंदी के साथ ढोल लेकर राधा रानी मंदिर पहुंचेंगे, जहां दर्शन पूजन के बाद लठ्ठमार होली शुरू हो जाएगी।
Advertisment

पुलिस ने किए है कड़े सुरक्षा बंदोवस्त

Advertisment
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा बंदोवस्त किए हैं। मथुरा की गलियों में पुलिस चप्पे - चप्पे पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस श्रद्धालुओं की मदद भी कर रही है, बच्चों, बुजर्गों और महिलाओं की हिफाजत और मदद के लिए आला अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को निर्देश भी दिए हैं।
Barsanana
Photograph: (Google)
Advertisment

राधा रानी मंदिर में होगा समाज गायन

लाडली जी (राधा रानी मंदिर) में दर्शन और पूजन के बाद ढोल की थाप ग्वाल समाज गायन का आयोजन करेंगे। मंदिर परिसर में एक ओर नंदगांव के गोस्वामी समाज गायन करते नजर आएंगे तो दूसरी ओर बरसाने के गोस्वामी समाज गायन करेंगे। समाज गायन के दौरान इनके ऊपर रंगों की बौछार की जाती है और गुलाल उड़ाया जाता है।

रंगीली गलियों पर पड़ेंगी हरियारों पर लाठियां

उसके बाद ग्वाल (हुरियारे) मंदिर से निकलकर बरसाने की रंगीली गलियों आएंगे, जहां महिलाएं (हुरियारिने) सोलह सिंगार करने के बाद अपने दरवाजों पर लाठी लिए मौजूद रहेंगी और हुरियारों के हाथों पर प्रेमभाव से लाठियां बरसाएंगी। इस दौरान हुरियारे हठ जोली करेंगे। इसे ही लठ्ठमार होली कहते हैं। आज शाम को बरसाने की हर गली और चौराहे पर यह नजारा आम होगा। इस एतिहासिक होली को देखने के लिए देश- विदेश से लाखों श्रद्धालु आज बरसाने पहुंचे हैं।
Advertisment
Advertisment