Advertisment

Loose FASTag से किया टोल भुगतान तो हो जाएंगे ब्लैकलिस्टेड, NHAI ने शुरू की कार्रवाई

यदि आप हाथ में FASTag लेकर टोल चुकाते हैं तो सावधान हो जाएं। NHAI ने लूज FASTag को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानें किन टोल प्लाजा से रिपोर्ट भेजी गई।

author-image
Dhiraj Dhillon
Loose Fastag
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Fastag latest news: अगर आप भी टोल प्लाजा पर अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर फास्टैग न लगाकर, हाथ में लेकर दिखा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ह‌ै। अब यह तरीका आपको भारी पड़ सकता है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने ऐसे लूज FASTag इस्तेमाल करने वालों को ब्लैकलिस्ट करना शुरू कर दिया है। एनएचएआई ने 1 जुलाई 2025 से यह सख्त नियम लागू किया है। यह निर्णय टोल पर फास्टैग के दुरुपयोग को रोकने के लिए लिया गया है।

कौन-कौन से टोल प्लाजा पर हुई कार्रवाई?

25 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार NHAI को निम्नलिखित टोल प्लाजा से लूज फास्टैग उपयोगकर्ताओं की जानकारी मिली है:
नवाबगंज: 275 वाहन
बारा: 135 वाहन
इटौंजा: 77 वाहन
सहिजना: 36 वाहन
निगोहां (दखिना): 78 वाहन

इन 601 वाहनों के फास्टैग को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) को भेज दी गई है।

बैंक भी करेंगे कार्रवाई, जब्त होगी फास्टैग की रकम

Advertisment

एनएचएआई द्वारा आईएचएमसीएल को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर संबंधित बैंक इन फास्टैग को ब्लैकलिस्ट करेंगे। साथ ही, उस फास्टैग में जो भी बैलेंस होगा, उसे जब्त कर लिया जाएगा। यानी फास्टैग यूजर को दोहरा नुकसान होगा, न केवल ब्लैकलिस्टिंग बल्कि धन की जब्ती भी।

क्या है टैग इन हैंड और क्यों है यह नियम जरूरी?

एनएचएआई के अनुसार हाथ में पकड़कर फास्टैग दिखाना गैर कानूनी है। दरअसल ऐसा करने से फास्टैग का दुरुपयोग होने की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ही विंडस्क्रीन पर आधा चिपका फास्टैग भी नियम के विपरीत है। इन दोनों ही स्थितियों को “टैग इन हैंड” माना गया है, जो नियमों के विरुद्ध है। यह न सिर्फ सिस्टम के लिए बाधा है, बल्कि टोल पर फास्टैग की निगरानी को भी चुनौती देता है। टोल प्लाजा पर ऐसे मामलों की रिपोर्टिंग के लिए एनएचएआई ने हर टोल पर एक आधिकारिक ईमेल आईडी दी है, जहां से जानकारी IHMCL को भेजी जाती है।

Advertisment

अब लापरवाही नहीं चलेगी

एनएचएआई की यह नई सख्ती फास्टैग सिस्टम को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए है। यदि आप अभी भी लूज फास्टैग का प्रयोग कर रहे हैं, तो तुरंत इसे विंडस्क्रीन पर ठीक तरीके से लगवा लें, वरना न केवल यात्रा में दिक्कत होगी बल्कि अकाउंट भी ब्लॉक हो सकता है।
Fastag latest news
Advertisment
Advertisment