Advertisment

15 अगस्‍त से लागू होगा Fastag का नया नियम, इतने रुपये में मिलेगा एनुअल पास

15 अगस्त 2025 से FASTag का नया नियम लागू होगा, जिसके तहत निजी वाहनों के लिए ₹3,000 में वार्षिक पास जारी किया जाएगा। यह पास केवल राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर मान्य होगा।

author-image
Suraj Kumar
fastag
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्‍लाजा पर 15 अगस्‍त से एनुअल पास सिस्‍टम लागू होने जा रहा है। The National Highways Authority of India ने इसके सम्‍बंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेशानुसार अगर आप सालाना 3000 रुपये देते हैं तो टोल प्‍लाजा के 200 चक्‍कर लगा सकते हैं। हालांकि फास्‍टैग वाले वाहन चालक ही इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। इस सालाना पास को लेना जरुरी नहीं है। 

एनुअल पास कैसे मिलेगा?

FASTag वार्षिक पास प्राप्त करने के लिए आपको राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर पास को सक्रिय करना होगा। पास जारी होने से पहले, आपके वाहन और उससे जुड़े FASTag नंबर की पुष्टि की जाएगी। पास के लिए ₹3,000 का शुल्क केवल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है। यह राशि FASTag वॉलेट से नहीं कटेगी। भुगतान के लगभग दो घंटे के भीतर पास रजिस्टर्ड FASTag पर एक्टिवेट हो जाता है। यदि मौजूदा FASTag वैध है, यानी वाहन की विंडशील्ड पर सही ढंग से चिपका है, वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा हुआ है और ब्लैकलिस्टेड नहीं है, तो नया FASTag लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

किन वाहनों को मिलेगा यह पास?

Advertisment

यह वार्षिक पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कि कार, जीप, वैन आदि के लिए ही मान्य है। यदि कोई व्यक्ति किसी व्यावसायिक वाहन के लिए गलत जानकारी देकर यह पास प्राप्त करता है, तो NHAI उसे बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर सकता है। इसलिए केवल पात्र वाहन ही पास के लिए आवेदन करें।

कहां और कितने समय के लिए मान्य है पास?

यह पास केवल राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highways - NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (National Expressways - NE) के टोल प्लाज़ा पर ही मान्य है। यह राज्य राजमार्ग (State Highways - SH) या अन्य प्राइवेट एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं होगा। वहां सामान्य तरीके से टोल भुगतान करना पड़ेगा। यह पास पास जारी होने की तारीख से एक वर्ष या 200 यात्राओं (जो पहले पूरी हो) तक के लिए वैध होता है।

Advertisment

यात्राओं की गिनती कैसे होती है?

जब कोई वाहन किसी टोल प्लाज़ा को पार करता है, तो वह एक यात्रा मानी जाती है। यदि वाहन टोल प्लाज़ा से आता और फिर लौटता है, तो इसे दो यात्राएं गिना जाएगा। वहीं, बंद टोल प्लाज़ा में प्रवेश और निकास को एक यात्रा माना जाता है। पास से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी SMS के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।

क्यों फायदेमंद है यह पास?

Advertisment

राष्ट्रीय राजमार्गों पर औसतन हर 60 किलोमीटर पर एक टोल प्लाज़ा होता है। ऐसे में जो लोग अक्सर एक ही मार्ग पर यात्रा करते हैं, उनके लिए यह वार्षिक पास बेहद उपयोगी है। इससे बार-बार भुगतान की झंझट नहीं होती और यात्रा तेज और सुगम बनती है।

Advertisment
Advertisment