/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/44v3H6nijC54JAXyckYJ.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
आज से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया। नए साल के पहले दिन तमाम बदलाव भी लागू हो गए हैं। हालांकि टोल में बढ़ोत्तरी समेत अधिकतर बदलाव जेब पर भारी पड़ने वाले हैं, लेकिन एक अच्छी खबर भी है। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। इसके अलावा बैंक लेन- देन, एटीएम से पैसे निकालने समेत और तमाम बदलाव हुए हैं, उनके बारे में भी जानना न भूलें।
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
LPG gas price: ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अप्रैल 2025 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करते हुए कटौती की है। इसके चलते दिल्ली से लेकर मुंबई तक 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ते हो गए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में यह सिलेंडर 41 रुपये सस्ता होकर 1762 रुपये का हो गया है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 44.50 रुपये घटकर 1868.50 रुपये हो गई है। मुंबई में यह 1713.50 रुपये और चेन्नई में 1921.50 रुपये में मिल रहा है।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर
हालांकि, इस बार भी 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 1 अगस्त 2024 की दरों पर ही बिक रहा है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये बनी हुई है। घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटने से रेस्टोरेंट, होटल और छोटे व्यवसायों को राहत मिली है।
प्रमुख शहरों में कमर्शियल गैस के नए दाम:
दिल्ली: 1803 रुपये → 1762 रुपये (41 रुपये की कटौती)
कोलकाता: 1913 रुपये → 1868.50 रुपये (44.50 रुपये की कटौती)
मुंबई: 1755.50 रुपये → 1713.50 रुपये (42 रुपये की कटौती)
चेन्नई: 1965 रुपये → 1921.50 रुपये (43.50 रुपये की कटौती)