/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/xF1irOp13NfA9kujxuT3.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। LPG gas price: इंडियन ऑयल ने 1 मई को एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दी हैं। इस बार 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपये तक की कटौती की गई है। जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है। घरेलू गैस कीर कीमतें फिलहाल यथावत रखी गई हैं, बता दें कि 7 अप्रैल को घरेलू एलपीजी गैस के दाम रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से बढ़ाए गए थे।
Advertisment
जानिए चारों महानगरों में क्या हैं दरें
कोलकाता: अब 1851.50 रुपये (पहले 1868.50 रुपये)
मुंबई: अब 1699 रुपये (पहले 1713.50 रुपये)
चेन्नई: अब 1906.50 रुपये (पहले 1921.50 रुपये)
दिल्ली: अब 1747.50 रुपये
मुंबई: अब 1699 रुपये (पहले 1713.50 रुपये)
चेन्नई: अब 1906.50 रुपये (पहले 1921.50 रुपये)
दिल्ली: अब 1747.50 रुपये
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी जानें
Advertisment
दिल्ली: 853 रुपये
कोलकाता: 879 रुपये
मुंबई: 852.50 रुपये
चेन्नई: 868.50 रुपये
कोलकाता: 879 रुपये
मुंबई: 852.50 रुपये
चेन्नई: 868.50 रुपये
एक माह में हुई कटौती
घरेलू गैस के दाम आखिरी बार 8 अप्रैल को बदले थे, जब सरकार ने करीब एक साल बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी की थी।कॉमर्शियल गैस के दाम 1 अप्रैल को भी बदले थे, जब दिल्ली में 19 किलो सिलेंडर की कीमत ₹41 घटाकर ₹1762 कर दी गई थी। अब 1 मई को इसमें और कटौती की गई है।
Advertisment
उज्ज्वला योजना और सब्सिडी की स्थिति:
देश में कुल 32.9 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं, जिनमें से 10.33 करोड़ उज्ज्वला योजना के तहत आते हैं। इस योजना में लाभार्थियों को ₹300 सस्ता सिलेंडर मिलता है। दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में पहले से राज्य योजनाएं चलने के कारण केवल 10 प्रतिशत लोग उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं।
सब्सिडी के लिए 11100 करोड़ रुपये
Advertisment
2025-26 के बजट में सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए ₹11,100 करोड़ का प्रावधान रखा है। जबकि 2022-23 में तेल कंपनियों को ₹22,000 करोड़ की सहायता दी गई थी क्योंकि उस समय वे घाटे में सिलेंडर बेच रही थीं।
Advertisment