/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/bh2eeqoUimDOTMeqiz5c.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। अब इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से महाराष्ट्र वोटिंग लिस्ट की डिजिटल कॉपी, महाराष्ट्र और हरियाणा के वोटिंग के दिन की वीडियो फुटेज की मांग की है। इसे लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमें वोटर लिस्ट और वीडियो फुटेज दें, हम हार स्वीकारने के लिए तैयार हैं।
पवन खेड़ा बोले- हम हार स्वीकारने को तैयार
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बयान देते हुए कहा, "हम 2024 से कह रहे हैं कि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव की डिजिटल मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की डिजिटल मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट, पहले हमें ये दोनों लिस्ट चाहिए। इन दोनों चुनावों के बीच 5 महीने का अंतर था, इन 5 महीनों में 40 लाख नए वोट जुड़े हैं, इसलिए पहले हमें डिजिटल मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट दीजिए। हमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव की वीडियो फुटेज दीजिए, हम हार स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।"
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हम 2024 से कह रहे हैं कि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव की डिजिटल मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की डिजिटल मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट, पहले हमें ये दोनों लिस्ट चाहिए। इन दोनों चुनावों के बीच 5 महीने का अंतर था, इन 5… pic.twitter.com/LqJMp5Ea8U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
चुनाव आयोग से कांग्रेस की मांग
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को भेजे एक पत्र में महाराष्ट्र और हरियाणा की वोटर लिस्ट की डिजिटल और मशीन-रीडेबल कॉपी एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके साथ ही, मतदान के दिन की वीडियो रिकॉर्डिंग भी साझा करने की बात कही गई है। पार्टी का कहना है कि ये मांगें नई नहीं हैं, बल्कि काफी समय से इन पर जोर दिया जा रहा है। पत्र में कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि ये कदम न केवल चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाएंगे, बल्कि राजनीतिक दलों और आम जनता दोनों का विश्वास भी मजबूत करेंगे। पार्टी का यह भी कहना है कि चुनाव आयोग के लिए ये सभी कार्य सहज और तकनीकी रूप से संभव हैं।
चुनाव आयोग से मुलाकात को तैयार कांग्रेस नेतृत्व
कांग्रेस ने यह भी संकेत दिया है कि अगर आयोग इन मांगों पर कार्रवाई करता है, तो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जल्द ही आयोग से मिलने के लिए तैयार है। इस बैठक में कांग्रेस अपने विश्लेषण, डेटा और संभावित अनियमितताओं से संबंधित साक्ष्य आयोग के समक्ष रखेगी। पार्टी का मानना है कि इससे एक खुला संवाद संभव होगा और चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर चर्चा की जा सकेगी। Congress | pawan khera | Maharashtra | election commission