/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/StCHjLHZKHPcIJI9fiq8.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
ओडिशा, वाईबीएन नेटवर्क।
ओडिशा में फिर एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। यहां कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ये सभी एसी कोच हैं। हादसे के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई है। घटना चौद्वार इलाके में मुगली हॉल्ट के पास हुई है। बचाव व राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है।
ये ट्रेन की गईं डायवर्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ओडिसा के कटक में चौद्वार के पास रविवार दोपहर बेंगूलुरु - कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद रूट बाधित हो गया है। नीलांचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। मेडिकल टीमों के अलावा फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ के रेस्क्यूर्स ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटे हैं। ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।Derailment of 12551 Bangalore-Guwahati AC SF Exp btwn Cuttack & Nergundi under Khurda Road Divn
— East Coast Railway (@EastCoastRail) March 30, 2025
Helpline Numbers -
Bhubaneswar – 7205149591, 8114382371 & 8455885999
Cuttack – 8991124238
Khurda Road-06742492245
Bhadrak-9437443469
Jajpur Keonjhar Road-9124639558@RailMinIndia
बोले थे कोई हताहत नहीं, एक के मरने की सूचना
ईस्ट कॉस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिली है। हालांकि हादसे में किसी यात्रा के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन ेस मौके पर आपातकालीन चिकित्सा टीमें और उपकरण भेजे गए हैं। एनडीआरएफ के रेस्क्यूर्स भी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे हुए यात्रियों का सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
There is no injury or casualty reported..
— East Coast Railway (@EastCoastRail) March 30, 2025
DRM Khurda Road, GM/ECoR and other higher level officials rushed to the spot.
Accident Relief and Medical Relief Train have also been rushed to the spot.@RailMinIndia
असम के सीएम का आया बयान
घटना के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा का बयान आया है। उन्होंंने कहा कि ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस (12551) के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय रेलवे के संपर्क में है। सभी प्रभावित यात्रियों से संपर्क किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से यात्रियों की हर संभव मदद की जाएगी।
Advertisment