/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/accident-10-2025-06-21-12-37-47.png)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “मेक इन इंडिया” के वादे के बावजूद देश का विनिर्माण क्षेत्र रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है और युवाओं की बेरोजगारी चरम पर है। साथ ही चीन से भारत के आयात में पिछले वर्षों में दोगुनी से अधिक वृद्धि हुई है।
चीन को हो रहा है मुनाफा
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने नारों की कला तो सीख ली है, लेकिन समाधान देना नहीं सीखा। 2014 से अब तक देश की अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग का योगदान घटकर केवल 14 प्रतिशत रह गया है। नई दिल्ली के नेहरू प्लेस में मिले शिवम और सैफ जैसे युवाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ये युवा कुशल और प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें अपनी क्षमता को पूरा करने का अवसर नहीं मिल रहा है। राहुल ने कहा कि हम असेंबल करते हैं आयात करते हैं, लेकिन खुद निर्माण नहीं करते जिससे चीन को मुनाफा होता है।
भारत को अब ऐसे मूलभूत बदलावों की आवश्यकता
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की चर्चित “पीएलआई योजना” (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम) को भी धीरे-धीरे वापस लिया जा रहा है, जो नई सोच और नीति की कमी को दर्शाता है। विश्लेषकों और विपक्षी नेताओं का मानना है कि भारत को अब ऐसे मूलभूत बदलावों की आवश्यकता है जो लाखों उत्पादकों को सशक्त करें, ईमानदार सुधार लाएं और वित्तीय सहायता के माध्यम से स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दें।राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर हम खुद निर्माण नहीं करेंगे, तो दूसरों से खरीदते रहेंगे। समय तेजी से बीत रहा है, अब ठोस कदम उठाना जरूरी है। Rahul Gandhi Make in India