/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/mamta-banerji-2025-09-22-19-22-24.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। एक्स
कोलकाता, वाईबीएन डेस्क। देशभर में लागू हुए जीएसटी सुधारों से जहां आम जनता को बड़ी राहत मिली है, वहीं इसे लेकर अब राजनीति भी गरमा गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीएसटी दरों में कटौती पर कहा, "जीएसटी दरों में कटौती से पश्चिम बंगाल सरकार को 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। जीएसटी दरों में कटौती का श्रेय केंद्र को नहीं, बल्कि राज्यों को दिया जाना चाहिए। हम जल्द ही इस मुद्दे पर विज्ञापन जारी करेंगे।"
दरों में कटौती से आम नागरिकों को सीधा लाभ होगा
सीएम ममला ने यह बात एक दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि GST दरों में कटौती से आम नागरिकों को सीधा लाभ होगा। हालांकि, उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि केंद्र सरकार अपने इस फैसले से भाजपा शासित राज्यों को तो किसी न किसी माध्यम से मुआवजा दे देगी, लेकिन उनके जैसे अन्य राज्यों के वित्तीय घाटे का क्या होगा? यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के कुछ ही देर बाद आया, जिसने इसे और महत्वपूर्ण बना दिया है।
JUST IN | "West Bengal government will suffer a loss of Rs 20,000 crore due to #GST rate cuts. No credit for the GST rate cut should be given to the Centre but the credit should be given to the states. We will soon come out with advertisement on the issue," West Bengal Chief… pic.twitter.com/cOK0Skvp4b
— The Hindu (@the_hindu) September 22, 2025
पीएम से पूछा, आप इसका श्रेय क्यों ले रहे हैं
प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, हम 20,000 करोड़ रुपये का राजस्व खो रहे हैं, हालांकि हम जीएसटी कम होने से खुश हैं। लेकिन आप इसका श्रेय क्यों ले रहे हैं? हमने ही जीएसटी की दरें घटाने की मांग की थी।
उन्होंने याद दिलाया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने ही सबसे पहले स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से पूरी छूट की मांग उठाई थी। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई जीएसटी परिषद की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि यह सुझाव उनकी तरफ से ही दिया गया था। Mamata Banerjee GST | Diwali GST Gift | GST Bachat Utsav