Advertisment

Man ki Baat में PM Modi ने 'एग्जाम वॉरियर्स' को दी शुभकामनाएं, बोले- 'सकारात्मक सोच के साथ दें परीक्षा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 119वें एपिसोड में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को एग्जाम वॉरियर्स का नाम दिया।

author-image
Ranjana Sharma
pm modi

Mann ki Baat : पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 119वें एपिसोड में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को एग्जाम वॉरियर्स का नाम दिया। अपील की कि ये वॉरियर्स अपना आत्मविश्वास बनाए रखें और अपनी मेहनत पर विश्वास करें।

यह भी पढ़ें : 'परीक्षा पे चर्चा' : Mary Kom, सुहास यतिराज और Avani Lekhara ने शेयर किया सफलता का मंत्र

पीएम ने बोर्ड परीक्षा पर की बात

पीएम मोदी ने कहा कि यह बोर्ड एग्जाम का समय है। मैं अपने युवा-साथियों यानि एग्जाम वॉरियर्स को उनकी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आप बिना कोई तनाव लिए सकारात्मक सोच के साथ अपने एग्जाम दीजिए। हर वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ में हम अपने एग्जाम वॉरियर्स से परीक्षाओं से जुड़े अलग-अलग विषयों पर बात करते हैं। मुझे खुशी है कि अब ये कार्यक्रम एक संस्थागत रूप लेता जा रहा है। इसमें नए-नए विशेषज्ञ जुड़ते चले जा रहे हैं। इस साल हमने एक नए फॉर्मेट में ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने का प्रयास किया। विशेषज्ञों के साथ आठ अलग-अलग एपिसोड भी शामिल किए गए।

यह भी पढ़ें : I.N.D.I.A पर हमला, PM Modi की तारीफ...किस रास्ते पर चल पड़े हैं Omar Abdulla?

Advertisment

परीक्षा के टॉपिक पर विस्तार से की चर्चा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने परीक्षा पे चर्चा के दौरान हेल्थ केयर और मेंटल हेल्थ के साथ खान-पान जैसे विषयों को भी कवर किया। इसमें पिछले टॉपर्स रहने वाले छात्रों ने भी अपने विचार और अनुभव सभी के साथ साझा किए। बहुत से युवाओं, उनके अभिभावक और शिक्षकों ने इस बारे में मुझे पत्र लिखे हैं। उन्होंने बताया है कि ये फॉर्मेट उन्हें बहुत ही अच्छा लगा है, क्योंकि इसमें हर विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : Delhi Election: पीएम की चुनावी एक्सप्रेस में दिल्लीवासियों को कई सौगात

युवा-साथियों एपिसोड को बड़ी संख्या में देखा

इंस्टाग्राम पर भी हमारे युवा-साथियों ने इन एपिसोड को बड़ी संख्या में देखा है। आप में से बहुत सारे लोगों को इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली की सुंदर नर्सरी में किया जाना, यह भी बहुत पसंद आया। हमारे जो युवा-साथी ‘परीक्षा पे चर्चा’ के इन एपिसोड को अब तक नहीं देख पाए हैं, वे इन्हें जरूर देखें। ये सारे एपिसोड नमो ऐप पर हैं। मैं एग्जाम वॉरियर्स को एक बार फिर 'बी हैप्पी बी स्ट्रेस फ्री' का संदेश देना चाहता हूं।

Advertisment

इनपुट, आईएएनएस

Advertisment
Advertisment