Advertisment

Mehbooba Mufti बोलीं- लोग कश्मीर आएं, सुरक्षित संपन्न होगी अमरनाथ यात्रा

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा से पहले पहलगाम में पर्यटन और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा देने की अपील की। घोड़ा मालिकों, होटल व्यवसायियों और टैक्सी चालकों के लिए पार्क खोलने की मांग। पूरी खबर पढ़ें।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mahbooba Mufti

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
कश्मीर, वाईबीएन डेस्क। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुरोध किया और साथ ही कश्मीर में उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि 22 अप्रैल को बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद से कश्मीर में स्थिति बदल गई है, पर्यटन अचानक ठप हो गया, जिसके कारण पहलगाम के 10,000 घोड़ा मालिकों, स्थानीय होटल व्यवसायियों, दुकानदारों, टैक्सी चालकों, ऑटो चालकों और सूमो चालकों की स्थिति दयनीय हो गई है। 

सरकार और राज्यपाल से भी अपील की

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू- कश्मीर सरकार सरकार और राज्यपाल से अपील की कि पहलगाम में बंद किए गए पार्कों को फिर से खोला जाए ताकि कश्मीर के स्थानीय पर्यटक इन जगहों पर आ सकें और घोड़ा मालिकों, होटल व्यवसायियों व टैक्सी चालकों को कुछ आय हो सके। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। मैंने यात्रा मार्ग पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को बुलाकर कहा कि पहलगाम के स्थानीय लोगों को अमरनाथ यात्रा की रक्षा करनी होगी ताकि यात्रा सुचारू रूप से हो। इससे लोगों का विश्वास बहाल होगा और पर्यटन फिर से शुरू होगा। 

श्रीनगर बोर्ड से भी किया अनुरोध

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने श्रीनगर बोर्ड के व्यवस्थापकों से भी अनुरोध किया है कि एक व्यक्ति केवल एक घोड़ा ला सकता है, इस नियम में बदलाव होना चाहिए। पहलगाम में हर घोड़ा मालिक के पास दो से अधिक घोड़े हैं। मैं आपसे इस निर्णय में बदलाव करने और घोड़ा मालिकों को उनके सभी घोड़ों को यात्रा में लाने की अनुमति देने की अपील करती हूं। महबूबा मुफ्ती ने कहा- हम चाहते हैं कि अमरनाथ यात्री आएं। कश्मीरियों ने हमेशा उनका स्वागत किया है। वे यहां सुरक्षित आएंगे और सुरक्षित लौटेंगे।
jammu and kashmir | jammu kashmir latest news | attack on pahalgham
jammu and kashmir jammu kashmir latest news attack on pahalgham
Advertisment
Advertisment