Advertisment

Pahalgam Terror Attack: मधुबनी की धरती से पाकिस्तान को ललकारेंगे मोदी, हमले के बाद पीएम का पहला संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी के पहले सार्वजनिक भाषण पर सबकी नज़रें, आतंकवादी हमले के बाद उनकी प्रतिक्रिया का देश कर रहा है इंतजार, जानें क्या होगा उनका अगला कदम।

author-image
Dhiraj Dhillon
PM MODI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। बिहार के मधुबनी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शोकसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर बिहार को 13, 480 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। दरअसल मधुबनी में पीएम मोदी की रैली पहले से प्रस्तावित‌ थी। पंचायत राज दिवस पर आयोजित इस रैली को पहलगाम हमले के बाद शोकसभा में तब्दील कर दिया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज मोदी पहली बार सार्वजनिक मंच पर होंगे। पूरे देश की निगाहें उन पर टिकी हैं। देश की जनता चाहती है कि मोदी निर्दोष और निहत्थे भारतीय पर हुए आतंकी हमले का जवाब दें। आतंक के सरपरस्त को सबक सिखाएं। ऐसे में मोदी मधुबनी से पाकिस्तान को ललकार सकते हैं।
Advertisment

बालाकोट स्ट्राइक के बाद क्या बोले थे मोदी 

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में सेना के कन्वॉय पर अटैक के बाद भारत ने 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी। एयर स्ट्राइक के बारे में सेना ने रात में पाकिस्तान, मीडिया और पूरी दुनिया को बता दिया था। पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक के बाद कनार्टक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी छिपकर हमला नहीं करता, सामने से वार करता है और दुश्मन को घर में घुसकर सबक सिखाता। उन्होंने बताया था कि सेना को एयर स्ट्राइक की जानकारी मीडिया से भी पहले पाकिस्तान को देने के निर्देश दिए गए थे। 

मोदी से फिर यही चाहता है देश

Advertisment
पहलगाम आतंकी हमले से गम और गुस्से भरा देश अब फिर ऐसा ही कुछ चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच बड़े फैसले लेकर डिप्लोमेटिक स्ट्राइक तो कर चुके हैं, अब कौन सी स्ट्राइक देश जानना चाहता है। ऐसे में लोगों की नजर आज मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री की शोक सभा पर है। लोग चाहते हैं प्रधानमंत्री सार्वजनिक मंच से पाकिस्तान को एक बार फिर बता दें कि आतंक को हवा देने का अंजाम क्या होता।
jammu kashmir terrorist attack | jammu kashmir terror attack | jammu and kashmir terror attack | jammu terror attack | Kashmir Terror Attack | Pahalgam Terror Attack | pahalgam terrorist attack | pehalgam terror attack
Pahalgam Terror Attack Kashmir Terror Attack jammu kashmir terror attack jammu and kashmir terror attack jammu terror attack jammu kashmir terrorist attack pahalgam terrorist attack pehalgam terror attack
Advertisment
Advertisment