/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/vU0dQxze79zceGI4qph2.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
पहलगाम, वाईबीएन नेटवर्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। आतंकियों की तलाश में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG टीम ने पुंछ के लसाना वन क्षेत्र में संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है। आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी ली जा रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/IzRmLuiWRoGUoBWiopBB.jpg)
बायसरन में घेराबंदी, जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन
सुरक्षाबल पहलगाम के बायसरन इलाके में भी हमलावरों की तलाश में जुटे हैं। यहां के घने जंगलों में व्यापक कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ पूरा क्षेत्र घेरे में लिया गया है ताकि कोई भी आतंकी बचकर न निकल सके। हमले के बाद पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/41FabH8aItUQnbJYgWzs.jpg)
1,500 से अधिक संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
Advertisment
घाटी भर में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के तहत अब तक करीब 1,500 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनका अतीत में आतंक से संबंध रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है ताकि हमलावरों के सुराग मिल सकें और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी आतंकियों को पकड़ा नहीं जाता या ढेर नहीं किया जाता। प्रशासन ने आम लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
India terrorism | jammu and kashmir terror attack | jammu kashmir terror attack | pahalgam attack | pahalgam news | pahalgam kashmir | Pahalgam Breaking News | Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Breaking News
pahalgam attack
jammu and kashmir terror attack
jammu kashmir terror attack
pahalgam kashmir
pahalgam news
Pahalgam
Pahalgam Terror Attack
India terrorism
Advertisment