Advertisment

Weather: देशभर में मूसलाधार बारिश, हिमाचल से असम तक आफत, 52 की मौत, कई राज्यों में अलर्ट

देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से तबाही मच गई है। हिमाचल, मध्य प्रदेश, असम, महाराष्ट्र और जम्मू समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी। अब तक 52 लोगों की मौत, नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather Update 9 july 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Weather News:भारत के अधिकांश हिस्सों में जारी मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन ने कहर बरपाया है। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और 52 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisment

हिमाचल में भारी तबाही, 7 जिलों में अचानक बाढ़ की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अब तक 225 सड़कें बंद, 163 ट्रांसफार्मर ठप, और 174 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। बाढ़, भूस्खलन और भारी बारिश से 1 जून से 8 जुलाई तक 203.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से अधिक है। चंबा के चुराह में फिर बादल फटने से फसलें तबाह हो गईं।
Heavy rain in Himachal
Photograph: (IANS)
Advertisment

पंजाब से लेकर असम तक नदियां उफान पर

सतलुज नदी के जलस्तर में वृद्धि से पंजाब के फिरोजपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। केंद्रीय जल आयोग (CWC) के अनुसारधनसिरी (असम),नर्मदा (मध्य प्रदेश) औरवैनगंगा (महाराष्ट्र) नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।CWC ने 35 डैम और बैराजों के लिए चेतावनी जारी की है।

मध्य प्रदेश में हादसा, महिला की मौत

Advertisment
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के पास बारिश से एक होम स्टे की दीवार गिर गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए हैं। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश से दर्शन के लिए छतरपुर पहुंचे थे। जम्मू संभाग में अगले दो दिनों में 100 से 200 मिमी बारिश होने की संभावना है। इससे बादल फटने की आशंका जताई गई है। मंगलवार को कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों, विशेषकर कोलकाता में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है। ट्रैफिक और स्थानीय आवागमन बुरी तरह प्रभावित है।

Heavy Rainfall

कब-कहां होगी बारिश: IMD का पूर्वानुमान

Advertisment
IMD के अनुसार, 10 से 14 जुलाई के बीच कई राज्यों में तेज बारिश जारी रहेगी।हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 11 और 12 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है। भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन और नदियों के उफान ने कई राज्यों में हालात बिगाड़ दिए हैं। लोगों को सलाह दी जा रही है कि मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
india weather forecast india weather news imd weather forecast today IMD Weather Warning
Advertisment
Advertisment