/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/564-2025-07-09-07-26-35.webp)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिले में इन दिनों आसमान बादलों से घिरा हुआ है और मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। बुधवार सुबह हल्की बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही और उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की गई।
बारिश ने बढ़ाई उमस
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना बनी हुई है। सुबह हल्की बारिश हो सकती है, जबकि दोपहर तक बादल छाए रहेंगे। जिसके कारण मौसम गर्म रहेगा, लेकिन बादलों की आवा-जाही के चलते तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
मंगलवार रात हुई बारिश से वातावरण में नमी बढ़ गई है। दिन चढ़ने के साथ उमस भी बढ़ी, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाजारों और दफ्तरों में निकले लोग पसीने से तरबतर नजर आए। हालांकि, बीच-बीच में चल रही हल्की हवाओं ने थोड़ी राहत जरूर दी।
यह भी पढ़ें: एससी एक्ट के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का अफसर, निलंबन के आदेश जारी
यह भी पढ़ें: विदेशी फंडिंग से फैला धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा का नेटवर्क बेनकाब
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही बदला बर्ताव, पत्नी और उसके भाइयों पर युवक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप