/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/IoqWFpSY9wCkf8lCXEiX.jpg)
weather update 26 may 2025 Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क। भारत में मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है। केरल और महाराष्ट्र में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड, केरल और कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों को लेकर देश के कई हिस्सों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। यदि आप इन राज्यों में रहते हैं, तो मौसम अपडेट पर नज़र रखें और सतर्क रहें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/B0vGhIOTYyevxO2gm1wJ.jpg)
35 साल का रिकॉर्ड टूटा, महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री
IMD के अनुसार, इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 20 मई को ही महाराष्ट्र में प्रवेश कर लिया, जो कि 1990 के रिकॉर्ड को तोड़ता है। मुंबई समेत राज्य के अन्य हिस्सों में मानसून अगले तीन दिनों में पहुंच जाएगा। केरल में रविवार को भारी बारिश के चलते कई पेड़ गिर पड़े, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक ट्रेन पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा टल गया। मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कासरगोड समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी है।
दिल्ली-NCR में बारिश की चेतावनी
रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने बिजली गिरने और गरज के साथ छींटों की चेतावनी देते हुए हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/UGvt4nEX2QZEpVyhvRBn.jpg)
अन्य राज्यों के लिए ये हैं पूर्वानुमान
- कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में अगले 3 दिनों में मानसून और आगे बढ़ेगा।
- उत्तर-पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में 25 से 31 मई के बीच भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान।
- गुजरात, मराठवाड़ा और कोंकण-गोवा में 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज आंधी और भारी बारिश की संभावना।
- बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो-प्रेशर सिस्टम आने वाले दिनों में भारी बारिश लाएगा।
- राजस्थान में 28 मई से गर्मी में राहत मिल सकती है, लेकिन 25-27 मई तक गर्म हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है।
- उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 25 से 31 मई के बीच ओलावृष्टि और भारी बारिश का पूर्वानुमान है।