Advertisment

Weather updates: Mumbai में PriMonsoon, 107 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा,रेड अलर्ट

मुंबई में मानसून 16 दिन पहले पहुंचा, 107 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, एनडीआरएफ की टीमें तैनात।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
Mumbai Rain
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मुंबई में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड समय से पहले दस्तक दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून मुंबई में 16 दिन पहले पहुंच गया, जिससे मई महीने में 107 साल का वर्षा रिकॉर्ड टूट गया। मूसलधार बारिश से शहर में जनजीवन प्रभावित हुआ, मध्य रेलवे की हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं और सड़कों पर जलजमाव के कारण लोग फंस गए। अहमदपुर तहसील में खेत में काम कर रहे लोगों पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हुए हैं।

Advertisment

मुंबई में मॉनसून के दस्तक देने से पहले ही भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। मुंबई में मूसलाधार बारिश के साथ ही शहर में पेड़ गिरने, शॉर्ट सर्किट और घर की दीवार गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। बीएमसी के मुताबिक मुंबई में बारिश से हुए नुकसान को लेकर 79 मामले दर्ज किए गए हैं।

शहर भर में 79 मामले सामने आए

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने एक बयान में बताया कि शहर भर में 79 मामले सामने आए हैं, जिससे यातायात जाम हो गया और दिन भर जलमग्न सड़कों पर चलने वाले यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। मुंबई में 25 जगह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने के मामले सामने आए थे। वहीं, मुंबई में 45 अलग-अलग जगह पेड़ गिरने के मामले दर्ज किए गए हैं।

Advertisment

बीएमसी ने बताया कि 9 जगहों पर भारी बारिश के कारण घर का हिस्सा गिर गया। इसके अलावा, 3 लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है। साथ ही, मुंबई के फोर्ट इलाके में सेंट जेवियर्स कॉलेज के पास पेड़ गिरने से 24 वर्षीय एक युवक घायल हो गया। पीड़ित की पहचान साईराज पवार के रूप में हुई है, जिसे सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत अब स्थिर है।

रेड अलर्ट जारी, NDRF और SDRF तैनात

ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी जिलों समेत मुंबई में सोमवार को ऑरेंज अलर्ट को रेड अलर्ट में बदला गया। मंगलवार के लिए भी यही चेतावनी जारी है। वर्ली में भूमिगत मेट्रो स्टेशन में जलभराव के चलते मेट्रो सेवा बाधित रही और मेट्रो लाइन 3 की फाल्स सीलिंग गिरने का वीडियो भी सामने आया है। महाराष्ट्र के प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए 13 एनडीआरएफ और 2 एसडीआरएफ टीमें तैनात की गई हैं।
Advertisment

अन्य राज्यों में भी बारिश का कहर

Weather: उत्तर भारत के राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी 27 मई से 1 जून तक आंधी-बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का पूर्वानुमान जताया है।

दक्षिण भारत में भी खतरे की स्थिति

Advertisment
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। तटीय क्षेत्रों में अगले पांच दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। केरल में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, 29 घर ढह गए हैं और 868 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रभावित जिलों में राहत शिविर खोले गए हैं।

पहली बार इतनी जल्दी मुंबई पहुंचा मानसून

आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि 75 वर्षों में पहली बार 27 मई को मुंबई में मानसून पहुंचा है। इससे पहले यह 1956, 1962 और 1971 में भी 29 मई को पहुंचा था।
 
weather | current weather conditions | india weather news | india weather forecast | IMD Weather Warning | imd weather forecast today
weather current weather conditions india weather news india weather forecast IMD Weather Warning imd weather forecast today
Advertisment
Advertisment