Advertisment

Lucknow Weather News : लखनऊ वालों को अभी और सताएगी गर्मी व उमस

गर्मी के मौसम के बीच जहां प्रदेश के कई हिस्‍सों में आंधी, बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं राजधानी लखनऊ के लोग अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

author-image
Vivek Srivastav
मौसम का हाल

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गर्मी के मौसम के बीच जहां प्रदेश के कई हिस्‍सों में आंधी, बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं राजधानी लखनऊ के लोग अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। दिनभर धूप की तपिश ने लोगों को झुलसने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी लखनऊ में तीन चार दिन तक बारिश होने की उम्‍मीद नहीं है। विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्‍से के कुछ जिलों में आंधी, बारिश का दौर दिखाई दे सकता है। हालांकि तेज धूप की वजह से गर्मी जारी रहेगी। 

24 जिलों में येलो अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में न्‍यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर धूप निकलने की वजह से उमस और गर्मी से लोगों को दो चार होना पड़ेगा। मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने बिजली गिरने को लेकर भी 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और मऊ में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। साथ ही चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, महोबा, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। प्रदेश में फिलहाल बादलों की आवाजाही बनी है, लेकिन उमस भरी गर्मी अलग अलग जिलों में लोगों को खूब सताएगी। यह सिलसिला अगले 48 घंटों तक बना रहेगा। उसके बाद मौसम में थोड़ा और बदलाव होने की उम्‍मीद है। 

यह भी पढ़ें : Lucknow में बड़ा मंगल पर्व पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, आज से रहें सतर्क

Advertisment

यह भी पढ़ें : Fire News: हजरतगंज स्थित आबकारी भवन में आग, दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया काबू

यह भी पढ़ें : UP News : GIDA में गैलेंट ग्रुप का बड़ा निवेश, 1015 करोड़ से होगा यूनिट्स का विस्तार

यह भी पढ़ें : UP News : अखिलेश बोले, भाजपा राज में उत्तर प्रदेश, अपराध प्रदेश बन गया है

Advertisment
Advertisment