/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/befunky-collage-9-2025-07-24-11-57-16.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: संसद में विपक्ष की आवाज को दबाए जाने के विरोध में INDIA गठबंधन द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में आज कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी ने सक्रिय भागीदारी की। विपक्ष का आरोप है कि सरकार उनके नेताओं को बोलने नहीं देती और जानबूझकर सदन में अव्यवस्था फैलाकर चर्चा से बचती है।
विपक्ष को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है
विरोध प्रदर्शन के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि जब भी विपक्षी नेता अपनी बात रखना चाहते हैं, उन्हें रोका जाता है। हम लगातार चर्चा की मांग करते रहे हैं, लेकिन सरकार तैयार नहीं होती। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पिछले सत्र में यह स्पष्ट देखा गया कि सत्ता पक्ष की ओर से ही व्यवधान की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष जानबूझकर ऐसे विषय उठाता है जो विपक्ष की प्रतिक्रिया भड़काएं, जिससे सदन में हंगामा हो और उसे स्थगित करना पड़े।
संसद में जनहित के मुद्दों पर चर्चा चाहता है विपक्ष
Advertisment
इस विरोध प्रदर्शन में INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेता मौजूद थे। विपक्ष ने यह साफ किया कि वे संसद में जनहित के मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार लगातार इसे टालने की कोशिश कर रही है। बतादें संसद में मानसून सत्र के में विपक्ष पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, युद्धविराम, चुनाव आयोग आदि मुद्दों पर चर्चा करना चाह रहा है। विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार इन गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने से बच रही है। Monsoon Session 2025
Advertisment