Advertisment

Monsoon Session: डिंपल यादव ने BJP पर साधा निशाना, बोली— सरकार गंभीर मुद्दों पर चर्चा से काट रही कन्नी

सपा सांसद डिंपल यादव ने संसद में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार SIR, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा से बच रही है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (27)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: संसद के मानसून सत्रके दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत शुरू से ही देश को भ्रमित करने की रही है, और सरकार जानबूझकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से बच रही है।

गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने से कतरा रही है सरकार 

डिंपल यादव ने कहा कि यह सरकार न SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) पर बात करना चाहती है, न पहलगाम की घटना पर, और न ही ऑपरेशन सिंदूर पर। ये सभी बेहद गंभीर और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए मुद्दे हैं, लेकिन केंद्र इन पर चर्चा से कतरा रही है। SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर हाल ही में कई राज्यों में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नाम हटाए जाने की खबरें सामने आई थीं। वहीं, पहलगाम की आतंकी घटना और उसके जवाब में भारत द्वारा कथित रूप से चलाया गया 'ऑपरेशन सिंदूर' देश की सुरक्षा नीति के अहम पहलू माने जा रहे हैं।

केंद्र सरकार का पारदर्शिता से कोई लेना-देना नहीं

Advertisment

डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ ऐसे मुद्दों को उछालती है जिनसे ध्यान भटकाया जा सके, लेकिन जवाबदेही और पारदर्शिता से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सदन से मांग की कि इन सभी गंभीर मसलों पर विस्तृत बहस कराई जाए, ताकि देश को सच्चाई पता चल सके। Monsoon Session 2025 

Monsoon Session 2025
Advertisment
Advertisment