नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर विभिन्न देशों की यात्रा कर लौट आए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों की मेजबानी की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विभिन्न देशों में हुई बैठकों के बारे में उन्हें बताया। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के सांसद, पूर्व सांसद और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल थे। सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि किस तरह दुनिया में नापाक पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब हुआ।
थरूर ने कहा, प्रधानमंत्री ने हम सभी को एक घंटे से भी ज्यादा समय दिया
बैठक से बाहर आने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'उन्होंने हम सभी के साथ एक घंटे से अधिक समय बिताया। वे लॉन में अलग-अलग टेबलों पर गए, लोगों के अलग-अलग समूहों से बात की। हम सभी ने उनके साथ अनौपचारिक तरीके से बातचीत की। यह बिल्कुल भी औपचारिक मुलाकात नहीं थी। यह एक अच्छी, जीवंत, अनौपचारिक बैठक थी। हम सभी ने उनके साथ कई बातें साझा कीं। यह अनुभव हुआ कि सभी प्रतिनिधिमंडल पर प्रधानमंत्री की पैनी नजर थी।'
पाकिस्तान को मुख्य धारा से अलग करना अब विदेश मंत्रालय पर निर्भर : तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने सभी बातों को गौर से सुना। प्रतिनिधमंडलों ने जो अपनी बातचीत में लोगों को अवगत कराया, जो उन्होंने अपने संज्ञान में लिया, उसपर चर्चा हुई। अब यह विदेश मंत्रालय पर निर्भर करता है कि जो पौधे यह प्रतिनिधमंडल लगाकर आए हैं कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रों की मुख्यधारा से अलग किया जाए, उसको वो कैसे आगे लेकर जाएंगे।'
शिंदे ने कहा, हर देश की भारत के प्रति राय से अवगत कराया
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, 'चर्चा में प्रधानमंत्री ने सभी से बातचीत की। सभी लोगों ने अपना अनुभव बताया। हर देश की भारत के प्रति क्या प्रतिक्रिया थी, ये अनुभव साझा किए गए। सभी ने एक बात रखी कि इस प्रकार की द्विपक्षीय बैठक चलती रहे तो इससे भारत का फायदा होगा, हमारे संबंध बाकी देशों के साथ अच्छे होंगे।'
भाजपा सांसद खटाना ने कहा, सभी राजनीतिक दलों ने भारत की बात रखी
भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा, 'वे खुश थे और उन्होंने बड़े ध्यान से हमें सुना। उन्होंने सभी की सराहना की कि हमने भारत की बात को दुनिया के सामने रखा। सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने भारत की बात रखी है।'
आप सांसद ने कहा, हमारे हर अच्छे कदम का पाक ने आतंकवाद से उत्तर दिया
आप सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने कहा, 'हमने विदेश में जो भी बात रखी, उससे प्रधानमंत्री को अवगत कराया। हमने सामने रखा कि आतंकवाद का काई धर्म नहीं होता। भारत के हर अच्छे कदम के बाद उधर से जवाब में सीमा पार से आतंकवाद का आया है।'