Advertisment

ममता ने कहा, हम किसी भी तरह से आतंकवाद का समर्थन नहीं करते

पश्चिम बंगाल की सीमए ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्‍य विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर लाए गए प्रस्‍ताव पर संबोधित किया। भाजपा का आरोप है राज्‍य में मुस्लिम आबादी का  ध्‍यान रखते हुए ममता कुछ बातों पर मौन रहीं।

author-image
Narendra Aniket
Mamata Banerjee in the state assembly

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा में OperationSindooor पर प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा, 'हम किसी भी तरह से आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं। पहलगाम में पर्यटकों की जान चली गई। हम इस घटना की निंदा करते हैं। पश्चिम बंगाल के तीन लोगों की जान चली गई। बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने इस पर प्रस्ताव पेश किया है। हम पहले राज्य हैं जो जम्मू-कश्मीर में उग्रवादी और आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने में भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना कर रहे हैं।'

Advertisment

वोट बैंक की खातिर ममता ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम नहीं लिया

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा के प्रस्ताव पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र जानबूझकर नहीं किया गया क्योंकि ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति करती हैं। 33% मुस्लिम वोटबैंक को खुश करते-करते जानबूझकर अध्यादेश से ऑपरेशन सिंदूर का नाम हटाया गया। 

लड़ाई पीएम मोदी की अगुआई में, लेकिन उनका जिक्र नहीं

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये लड़ाई हुई लेकिन कहीं पर उनका जिक्र नहीं हुआ। हमने मुद्दा उठाया है कि आज आप सेना को सम्मान दे रहे हैं और दूसरी तरफ पुलवामा और बालाकोट के समय सेना पर सवाल उठाए थे। इस सवाल के बाद मेरे लिए व्यक्तिगत टिप्पणी की गई।'

Advertisment
Advertisment