Advertisment

"ऑपरेशन ब्रह्मा: म्यांमार के भूकंप पीड़ितों की मदद को तैयार भारतीय सेना, भेजेगी मेडिकल टीम!"

म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत राहत अभियान शुरू किया। शत्रुजीत ब्रिगेड मेडिकल रिस्पॉंडर्स की 118-सदस्यीय टीम जल्द रवाना होगी और 60-बेड का चिकित्सा केंद्र स्थापित कर घायलों को आपातकालीन सहायता देगी।

author-image
Vibhoo Mishra
Help
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

म्यांमार में शुक्रवार को आए भीषण भूकंप के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत मानवीय सहायता मिशन की शुरुआत की है। इस अभियान में शत्रुजीत ब्रिगेड मेडिकल रिस्पॉंडर्स की 118-सदस्यीय विशेषज्ञ टीम शामिल है, जिसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल जगनीत गिल कर रहे हैं। यह टीम आपातकालीन चिकित्सा उपकरणों और आवश्यक खाद्य आपूर्ति के साथ जल्द ही म्यांमार के लिए रवाना होगी।

60-बेड का चिकित्सा केंद्र बनेगा राहत केंद्र

इस अभियान के तहत सेना भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में एक 60-बेड का मेडिकल ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित करेगी। यह केंद्र गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए ट्रॉमा केयर, आपातकालीन सर्जरी और अन्य जरूरी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे स्थानीय स्वास्थ्य प्रणाली को राहत मिलेगी।

Advertisment

'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना का परिचय

भारत की 'पहले पड़ोसी' नीति और 'वसुधैव कुटुंबकम' की विचारधारा को साकार करते हुए यह राहत मिशन भारत की मानवीय संवेदनशीलता और कूटनीतिक मजबूती को दर्शाता है। संकट की घड़ी में भारत मित्र राष्ट्रों के साथ मजबूती से खड़ा रहने की अपनी प्रतिबद्धता को निभा रहा है।

भारत-म्यांमार सहयोग का मजबूत कदम

Advertisment

इस ऑपरेशन का संचालन विदेश मंत्रालय और म्यांमार सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय में किया जा रहा है। यह मिशन भारत और म्यांमार के बीच आपसी सहयोग और मित्रता को और गहरा करेगा, साथ ही भारत को क्षेत्रीय मानवीय सहायता में एक मजबूत नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करेगा।

Earthquake India army earthquake news
Advertisment
Advertisment