Advertisment

Ahmedabad plane crash: आगरा के नीरज लवानिया और पत्नी की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में आगरा के रहने वाले नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की मौत हो गई। दोनों लंदन घूमने जा रहे थे और हादसे के दौरान विमान में सवार थे। परिजनों और अकोला गांव के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

author-image
Ranjana Sharma
PM Modi (8)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
आगरा, आईएएनएस:गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में आगरा के निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की दुखद मृत्यु हुई। परिजनों ने बताया कि इस हादसे को कभी भूला नहीं सकते हैं। अकोला गांव के लोग काफी दुखी हैं। लोगों का कहना है कि नीरज लवानिया काफी अच्छे व्यक्ति थे। अक्सर गांव आया करते थे। समाज में उनका एक अच्छा नाम था।

पत्‍नी के साथ घूमने जा रहे थे नीरज

नीरज के चचेरे भाई ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि विमान हादसे के बाद से सभी का बुरा हाल है। वो गुजरात को वडोदरा में रहते थे। उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा था। विमान हादसे में उनकी मौत की खबर से गांव के सभी लोग बेहद ही दुखी हैं। कोई सहन नहीं कर पा रहा है। नीरज लवानिया के भतीजे शुभम ने बताया कि इस दुखद हादसे की खबर मीडिया के माध्यम से लगी है। एयर इंडिया ने भी बताया है कि इस हादसे में महज एक शख्स की जान ही बची है। परिवार में सभी लोग दुखी हैं कोई यह विश्वास नहीं कर पा रहा है, यह घटना हो गई है। हम तो भगवान से दुआ कर रहे हैं कि हमें ऐसी खबर मिले कि वो ठीक हों। वह वडोदरा में रहते थे, गर्मियों में घूमने के लिए लंदन जा रहे थे। विमान में चाचा-चाची साथ थे।

रिश्‍तेदाराें से गुरुवार को आखिरी बार हुई 

Advertisment
एक करीबी रिश्तेदार ने बताया कि उनसे गुरुवार को तब बात हुई थी, जब वह टैक्सी में बैठकर वड़ोदरा से अहमदाबाद जा रहे थे। फोन पर नीरज ने बताया था कि उनकी लंदन जाने वाली फ्लाइट 1.30 बजे है और 12 घंटे बाद वह लंदन पहुंच जाएंगे। इसीलिए आगे बात नहीं हो पाएगी। जब लंदन पहुंच जाऊंगा तब बात हो पाएगी। नीरज के रिश्तेदार के अनुसार वह लंदन अपने निजी कार्य से जा रहे थे। वह साल 2019 से लगातार वडोदरा शहर में रह रहे थे। Ahmedabad Plane Crash | ahmedabad plane crash air india
Ahmedabad Plane Crash ahmedabad plane crash air india
Advertisment
Advertisment