/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/qSQSQBuD5JdNaMbyB1bs.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक तौर पर NEET UG 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET UG 2025 के टॉपर की घोषणा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025में शीर्ष 100 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आधिकारिक सूची के अनुसार, राजस्थान के महेश कुमार ने 99.9999547 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
छात्रों को परीक्षा का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट 'neet.nta.nic.in.' पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर नीट 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद रिजल्ट देखें और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें। परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले एनटीए ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर नीट यूजी परीक्षा 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है।
परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया
एनटीए ने बताया कि सभी उम्मीदवार अब आधिकारिक एनटीए वेबसाइट पर अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं। एनटीए की ओर से नीट यूजी की परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ और स्कोरकार्ड भी जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट अपना स्कोरकार्ड भी नीट की ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद एनटीए एक रिलीज भी जारी करेगा, जिसमें परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के बारे में एक लिस्ट होगी। इसके साथ ही ऑल इंडिया में टॉप करने वाले छात्र के बारे में जानकारी साझा की जाएगी।
NEET UG 2025 result