Advertisment

'Operation Sindhu' से Nepal और SriLanka के नागरिकों को भी मिल रही मदद, तीन आपातकालीन संपर्क नंबर जारी

ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष के चलते भारत ने अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए "ऑपरेशन सिंधु" शुरू किया है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी देते हुए तीन आपातकालीन संपर्क नंबर और एक टेलीग्राम चैनल का लिंक साझा किया है।

author-image
Jyoti Yadav
Nepalese and Sri Lankan Citizens Also Receiving Help Under Operation Sindhu
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें ईरान से बाहर निकालना शुरू कर दिया है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। दूतावास ने बताया कि भारत सरकार ने "ऑपरेशन सिंधु" के तहत यह निकासी अभियान शुरू किया है।

Advertisment

तीन आपातकालीन संपर्क नंबर जारी

दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। दूतावास ने तीन आपातकालीन संपर्क नंबर ‪+989010144557‬, ‪+989128109115‬, ‪+989128109109‬  और एक टेलीग्राम चैनल का लिंक भी साझा किया है, जहां से लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों की मदद

Advertisment

दूतावास ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि भारत, नेपालऔर श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर इन दोनों देशों के नागरिकों को भी निकालने में सहायता कर रहा है। दूतावास ने नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों से भी अपील की है कि वे उक्त टेलीग्राम चैनल या दिए गए आपातकालीन नंबरों पर संपर्क करें।

गौरतलब है कि इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष में अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। 

operation sindhu  |  israel iran war 

israel iran war operation sindhu
Advertisment
Advertisment