Advertisment

KIIT University के हॉस्टल में मिली एक और नेपाली छात्रा की लाश, ओडिशा से नेपाल तक मचा हड़कंप

ओडिशा के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली नेपाल की छात्रा का शव गुरुवार को रहस्यमय परिस्थितियों में हॉस्टल के कमरे में मिला। घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
suicide

प्रतीकात्मक तस्वीर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। ओडिशा के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली नेपाल की छात्रा का शव गुरुवार को रहस्यमय परिस्थितियों में हॉस्टल के कमरे में मिला। घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। छात्रा की पहचान प्रिसा साह के रूप में हुई है। वह बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इस घटना की जानकारी प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को दी। मामले पर नेपाल की विदेश मंत्री ने भी संज्ञान लिया है। 

नेपाल की विदेश मंत्री ने जताया दुख

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राना देउबा ने मौत पर दुख जताते हुए एक्स पोस्ट में कहा, "भारत के ओडिशा में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली नेपाली छात्रा प्रिसा साह की अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाए जाने की घटना से सब आहत हैं। मैं प्रिसा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और इस दुखद समय में उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।"

nepali minister

सच्चाई जानने की कोशिश

नेपाली विदेश मंत्री ने अपने पोस्ट में प्रिसा की मौत की सच्चाई जानने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के संपर्क में रहने की बात भी कही। लिखा, "इस घटना के तुरंत बाद विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार, ओडिशा सरकार और दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास के उच्च पदस्थ अधिकारियों के माध्यम से घटना की सच्चाई जानने के लिए कूटनीतिक पहल शुरू की है।"

फर्स्ट ईयर की छात्रा की मौत

ओडिशा सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नेपाली छात्रा KIIT विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष में पढ़ती थी। इस घटना की जानकारी प्रबंधन ने नेपाली छात्रा के परिजनों को दी। साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जारी बयान के मुताबिक, इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त तथा राजस्व संभागीय आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना के कारणों की जांच की और मामले में उचित कार्रवाई की गई।

Advertisment

नेपाली छात्रा की मौत का दूसरा मामला

हाल के महीनों में नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत का यह दूसरा मामला है। फरवरी माह में ही बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा थी। 16 फरवरी को प्रकृति लामसाल का शव हॉस्टल में मिला था। कहा गया कि उसने आत्महत्या की थी। मौत पर कॉलेज के अन्य इंटरनेशनल छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। छात्रा के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था। इस मामले में करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Nepal news suicide suspicious death case
Advertisment
Advertisment