Advertisment

Big disclosure by NIA: विदेश भागने वाले थे लॉरेंस बिश्नोई के 40 से ज्यादा गुर्गे

NIA की जांच में खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 40 गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने की तैयारी में थे। आरोपी राहुल सरकार के नेटवर्क से जुड़े हैं कई नामी अपराधी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Lawrence Bishnoi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Lawrence Bishnoi gang: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए खुलासा किया है। एनआईए का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े करीब 40 कुख्यात गैंगस्टर विदेश भागने की फिराक में थे। इन सभी का संपर्क उत्तराखंड निवासी राहुल सरकार से था, जो फर्जी पासपोर्ट के जरिए इन्हें भारत से बाहर भेजने में मदद कर रहा था। NIA की इस जांच से न सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का विस्तार सामने आया है, बल्कि यह भी साफ हुआ है कि किस तरह भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर फर्जी दस्तावेजों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छिपने की कोशिश कर रहे हैं।

जेल से ही देता था निर्देश लॉरेंस

NIA के मुताबिक, जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ में वारदात करवाकर राहुल सरकार को संदेश भेजता था, जो फिर शूटरों और गैंगस्टरों को विदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर देता था। जांच में शक जताया गया है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों को भी राहुल सरकार के फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क से विदेश भेजा गया। NIA ने 23 मई को राहुल सरकार को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से लॉरेंस गैंग के लिए यह नेटवर्क ऑपरेट कर रहा था।

22 गैंगस्टर पंजाब से

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इन 40 गैंगस्टरों में से 22 पंजाब से हैं, जो सीधे राहुल सरकार के संपर्क में थे। इसमें 2022 में मूसेवाला मर्डर केस का आरोपी सचिन थापन भी शामिल है, जिसे विदेश भागने में राहुल ने मदद की थी। विदेश भागने की फिराक में रहने वाले नामी बदमाशों में शामिल हैं:

  • मनदीप सिंह (मूसेवाला केस, दीपक टीनू को भगाने में शामिल)
  • जतिंदर सिंह
  • अंकित, अजय सिंह उर्फ अजयपाल, लखविंदर, हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी, सुबीर सिंह उर्फ सुबी, अर्शदीप सिंह, शुभम कुमार, महफूज उर्फ विशाल खान
  • मनदीप पर चंडीगढ़ और हरियाणा में हत्या की कोशिश, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर केस दर्ज हैं।


अब तक 50 से ज्यादा गैंगस्टर विदेश भेज चुका है राहुल

Advertisment

NIA के अनुसार, राहुल सरकार अब तक 50 से ज्यादा गैंगस्टरों को फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भेज चुका है, जिनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी शामिल हैं।अब NIA इन सभी की जानकारी जुटा रही है और विदेश में छिपे गैंगस्टरों को डिपोर्ट कराने की प्रक्रिया में जुटी है।

Lawrence Bishnoi gang
Advertisment
Advertisment