/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/gRroUgmGpJMpy542SJzS.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
current weather conditions: इस समय उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। बुधवार को हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों से लेकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत 10 राज्यों में तेज धूप और तापमान ने मई-जून जैसी गर्मी का एहसास करा दिया। वहीं दूसरी ओर, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और जम्मू-कश्मीर में ओलावृष्टि ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया है।
बिहार और झारखंड में वज्रपात का कहर
बिहार और झारखंड में बारिश के साथ वज्रपात ने कहर बरपाया है। अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है और 12 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें 9 छात्राएं शामिल हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्य शामिल हैं।
दिल्ली में आंधी के साथ बारिश होगी
delhi ncr weather forecast: दिल्ली में बृहस्पतिवार को हल्की बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ आंधी की संभावना है। हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आया है। हालांकि, इसके खत्म होते ही तापमान में फिर से बढ़ोतरी के आसार हैं। मौसम विभाग ने 11 अप्रैल तक बारिश का अनुमान जताया है।
उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश और बर्फबारी
india weather forecast: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में बुधवार को तीन घंटे तक तेज बारिश और आंधी-तूफान से भारी तबाही मची। कई गांवों में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश हुई। उधर, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि कुल्लू और शिमला में बादल छाए रहे। ऊना जिले में तेज धूप के चलते तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
बिहार-झारखंड में वज्रपात से मौतें
Advertisment
बिहार के बेगूसराय जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत और तीन घायल हो गए। मधुबनी में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की जान गई, जबकि दरभंगा में एक 10 वर्षीय बच्चे समेत चार लोगों की मौत हुई। झारखंड के कोडरमा जिले के लालकापानी गांव में एक स्कूल पर वज्रपात गिरा, जिससे नौ छात्राएं घायल हो गईं।
इन राज्यों में लू का प्रकोप जारी
गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है। गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बृहस्पतिवार को भी लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।
यूपी में मौसम लेगा यू-टर्न
imd weather forecast today: उत्तर प्रदेश में भी बृहस्पतिवार से मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी और तराई क्षेत्रों के 45 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बुधवार को भी पूर्वी हिस्सों में बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी देखी गई।
imd weather forecast today
india weather forecast
delhi ncr weather forecast
current weather conditions
weather
Advertisment