/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/3MEwP4QpeCZ4BFBMCUoD.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
Current weather conditions: उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्वी भारत तक गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को पांच राज्यों के 21 शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो अप्रैल के पहले हफ्ते में अब तक का सबसे अधिक है। दिल्ली में तापमान 38.2 डिग्री रहा, लेकिन मौसम विभाग (imd) ने बुधवार तक लू चलने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ सकती है।
हीटवेव की चेतावनी, हवा की धीमी रफ्तार बनी कारण
india weather forecast:अप्रैल की शुरुआत में अधिकतर शहरों में तापमान 3 से 7 डिग्री तक बढ़ा है। मौसम विभाग का कहना है कि हवा की रफ्तार कम होने से गर्मी में तेजी आई है, खासकर दिल्ली में। सुबह हवा की गति 8-10 किमी/घंटा होती है, जो दोपहर में घटकर 4-6 किमी/घंटा रह जाती है। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के लिए दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, उत्तर भारत और मध्य प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में लू की चेतावनी दी है। दिल्ली में तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 20-24 डिग्री रह सकता है। पश्चिम भारत और दक्षिणी हिस्सों में तापमान 2-4 डिग्री तक बढ़ेगा और फिर कुछ गिरावट आ सकती है।
उत्तर प्रदेश में रात का तापमान बढ़ेगा
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान भी बढ़ने की संभावना है। रविवार को 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा। सोमवार और मंगलवार को आगरा, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और फिरोजाबाद में लू चल सकती है। 8 अप्रैल से सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश ला सकता है, लेकिन इससे तापमान में बहुत अंतर नहीं आएगा।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
imd weather forecast today: 8 से 10 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड) में बारिश, तेज हवाएं और गरज के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में इसका असर बहुत सीमित रहेगा। राजस्थान में अगले 4-5 दिन भीषण लू चलने की संभावना है। गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में 6-10 अप्रैल तक हीटवेव बनी रहेगी, विशेषकर 6 और 7 अप्रैल को हालात ज्यादा गंभीर होंगे। मध्य प्रदेश में 8-10 अप्रैल के बीच कुछ इलाकों में लू की चेतावनी है। महाराष्ट्र में तापमान अगले 4 दिन में 2-4 डिग्री बढ़ सकता है।
इन राज्यों के लिए हीटवेव की चेतावनी
गुजरात (सौराष्ट्र-कच्छ): 6-10 अप्रैल तक हीटवेव, 6-7 अप्रैल को तीव्र लू
हरियाणा, चंडीगढ़: 6-10 अप्रैल तक लू
राजस्थान: 6-10 अप्रैल तक लू, 7-9 अप्रैल को भीषण लू
पंजाब: 7-10 अप्रैल तक लू
दिल्ली: 7-8 अप्रैल को हीटवेव
पश्चिम यूपी: 7-9 अप्रैल तक लू
मध्य प्रदेश: 8-10 अप्रैल तक लू
हिमाचल प्रदेश: 6-7 अप्रैल को कुछ क्षेत्रों में हीटवेव
दक्षिण भारत में राहत की उम्मीद
Advertisment
दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखी गई है। तमिलनाडु के कुछ जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
पूर्वी भारत और अंडमान-निकोबार में भी बदलेगा मौसम
7-8 अप्रैल से पूर्वी भारत में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 6-7 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में चक्रवाती परिसंचरण के कारण तेज हवाएं और बारिश हो सकती हैं।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड
8 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में 9 अप्रैल को तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा), बारिश और गरज-चमक की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 9-10 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं।
current weather conditions
delhi ncr weather forecast
india weather news
india weather forecast
imd weather forecast today
Advertisment