Advertisment

Operation Sindoor: पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय पर हुआ सबसे बड़ा प्रहार

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6-7 मई 2025 की रात सबसे बड़ा प्रहार जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय पर किया था। इस कार्रवाई में अब्दुल रऊफ अजहर समेत कई आतंकी मारे गए।

author-image
Dhiraj Dhillon
जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एक और बड़ा प्रहार करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई 6 और 7 मई 2025 की रात को की गई, जिसमें बहावलपुर स्थित आतंकी संगठन मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है। भारत की सैन्य ताकत ने एक बार फिर खुद को साबित करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के अहम ट्रेनिंग कैंप को पूरी तरह तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन में भारत ने अपने सबसे शक्तिशाली हथियार का प्रयोग किया। बता दें कि यह वही संगठन है जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का समर्थन प्राप्त रहा है।
Advertisment

कंधार विमान अपहरण का मास्टर माइंड भी मारा गया

बहावलपुर के अहमदपुर शर्किया में स्थित इस मुख्यालय में बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद थे, जिनमें अब्दुल रऊफ अजहर भी शामिल था। रऊफ अजहर वही आतंकी है जिसने 1999 के कंधार विमान अपहरण की साजिश रची थी और वह जैश के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का भाई था। इस कार्रवाई में कई अन्य प्रशिक्षित आतंकी भी मारे गए हैं।

1998 में मसूद अजहर ने की थी स्थापना

Advertisment
जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना 1998 में मौलाना मसूद अजहर द्वारा की गई थी और तब से यह संगठन भारत के खिलाफ कई बड़े हमलों में शामिल रहा है। माना जा रहा है कि भारतीय सेना ने जैश- ए- मोह‌म्मद के मुख्यालय को उड़ाने के लिए ब्रह्मेस मिसाइल का इस्तेमाल किया था, हालांकि सेना ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जिस तरह से पूरा मुख्यालय तहस नहस ह‌ुआ है उसे देखने के बाद विशेषज्ञों ने यही अंदाजा लगाया है।
india pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | india pakistan news live | india pakistan news update | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
India Pakistan Tension india pakistan latest tension India Pakistan conflict India Pakistan Tensions India Pakistan border India Pakistan News India Pakistan Latest News india pakistan news update india pakistan india pakistan news live
Advertisment
Advertisment