Advertisment

operation sindoor में पाकिस्तान को भारी क्षति, 9 विमान और कई सैन्य संपत्तियां तबाह

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी सैन्य क्षति हुई है। खुफिया सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में पाकिस्तान एयर फोर्स के छह लड़ाकू विमान, दो हाई-वैल्यू निगरानी विमान, एक C-130 हरक्यूलस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, और 10 से ज्यादा UCAV ड्रोन नष्ट किए गए।

author-image
Ranjana Sharma
Aishwarya Rai (45)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क:भारत द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान हुआ है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) के कम से कम 9 विमान, कई ड्रोन और ज़मीनी सैन्य संसाधन तबाह कर दिए गए हैं। इन हमलों से पाकिस्तान को रणनीतिक और लॉजिस्टिक दृष्टि से गंभीर क्षति पहुची है।

PAF के लड़ाकू विमान और निगरानी सिस्टम बने निशाना

सूत्रों के अनुसार, मई की शुरुआत में हुई सैन्य मुठभेड़ के बाद किए गए विश्लेषण से पता चला कि भारत ने पाकिस्तान के 6 लड़ाकू विमानों, 2 हाई वैल्यू सर्विलांस एयरक्राफ्ट (संभावित AEW&C या ECM सिस्टम) और 1 C-130 हरक्यूलस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। यह कार्रवाई पाकिस्तानी पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के इलाकों में की गई थी। भारतीय वायुसेना ने ‘सुदर्शन’नामक लंबी दूरी की स्ट्राइक प्रणाली का उपयोग करते हुए लगभग 300 किलोमीटर दूर से हाई वैल्यू एयरबोर्न टारगेट को मार गिराया। यह प्लेटफॉर्म या तो AEW&C (Airborne Early Warning & Control) सिस्टम था या ECM (Electronic Countermeasure) प्लेटफॉर्म।

C-130 हरक्यूलस भी हुआ नष्ट

एक अलग ड्रोन हमले में, मुल्तान के पास एक अग्रिम ऑपरेटिंग बेस पर खड़े PAF C-130 विमान को भी नष्ट किया गया। यह विमान पाकिस्तान की लॉजिस्टिक सप्लाई के लिए उपयोग हो रहा था। भारतीय वायुसेना ने राफेल और Su-30 लड़ाकू विमानों की मदद से एक ऑपरेशनमें 10 से अधिक चीनी मूल के विंग लूंग सीरीज UCAV (Unmanned Combat Aerial Vehicles) को नष्ट कर दिया। ये ड्रोन मध्यम ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम थे और पाकिस्तान की हवाई निगरानी प्रणाली का अहम हिस्सा थे।

भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की सक्रिय भूमिका

संघर्ष के दौरान, भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान सेक्टरों में कई पाकिस्तानी ड्रोन और UCAV को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया। इन सभी कार्रवाइयों में भारत की एडवांस रडार ट्रैकिंग और थर्मल सिग्नेचर एनालिसिस सिस्टम की अहम भूमिका रही। Operation Sindoor | India Pakistan conflict | Indian Air Force 
Advertisment
Indian Air Force Operation Sindoor India Pakistan conflict
Advertisment
Advertisment