Advertisment

एनसीपी सांसद Supriya Sule बोलीं- विश्व के सामने भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरा सौभाग्य

सुप्रिया सुले ने बताया कि पीएम मोदी ने सांसदों की टीम बनाई है जो ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दुनिया के सामने भारत का पक्ष रखेंगी। टीम 23 मई से कई देशों का दौरा करेगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Supriya Sule

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गठित सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा ‌है कि वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रही हूँ। मैं इस जिम्मेदारी को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करती हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू  और विदेश मंत्रालय का आभार प्रकट करती हूँ। उन्होंने बारामती लोकसभा क्षेत्र की जनता की निरंतर समर्थन के लिए दिल से आभार जताते हुए कहा कि आतंकवाद के प्रति भारत के एकजुट और कठोर रुख का स्पष्ट संदेश दुनिया तक पहुंचाना है। हम एक राष्ट्र हैं- गर्वित, मजबूत और अडिग।

ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया को भारत का पक्ष बताएंगे सांसद

बता दें कि शरद पवार गुट वाली एनसीपी की वरिष्ठ सांसद सुप्रिया सुले भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के उस सात सदस्यीय प्रतिनि‌धिमंडल में शामिल हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी दौरों पर जाने के लिए गठित किया है। यह प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का पक्ष रखेगा और पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे उलूल- जुलूल दावों की पोल खोलने का काम करेगा।सुप्रिया सुले ने बताया, “कल मुझे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का कॉल आया। उन्होंने मुझे इस कमेटी का हिस्सा बनने के लिए कहा। जब देश की बात होती है, तो सभी राजनीतिक दल एकजुट होते हैं। हम दुनिया के सामने भारत का स्टैंड स्पष्ट करेंगे।”

पाकिस्तान को बेनकाब करने की रणनीति

सुले के मुताबिक, हर कमेटी में 5 सांसद होंगे और ये टीमें 23 मई से अगले 10 दिनों में अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, दक्षिण अफ्रीका और जापान जैसे देशों का दौरा करेंगी। इस दौरान वे पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा करेंगे।भारत सरकार ने हाल ही में एक डिप्लोमेटिक मिशन तैयार किया है, जिसका मकसद वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन के लिए बेनकाब करना है।

ये सात सांसद होंगे प्रति‌निधिमंडल में

1) शशि थरूर, कांग्रेस
2) रविशंकर प्रसाद, भाजपा
3) संजय कुमार झा, JDU
4) बैजयंत पांडा, भाजपा
5) कनिमोझी करुणानिधि, DMK
6) सुप्रिया सुले, NCP
7) श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शिवसेना

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

Advertisment
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके (गुलाम जम्मू-कश्मीर) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की गई थी, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।यह पहली बार है जब केंद्र सरकार ने आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीधे जानकारी देने के लिए सांसदों की टीम बनाई है।
Advertisment
Advertisment