/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/nia-filed-chargesheet-against-jatinder-singh-associated-with-khalistani-network-2025-06-22-17-49-24.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। NIA ने बताया कि पहलगाम हमले के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान तीन सशस्त्र आतंकवातियों के बारे में अहम जानकारी दी है। एनआईए ने बताया कि उनके पास अब प्रत्यक्षदर्शियों के बयान, वीडियो फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी स्केच जैसे मजबूत सबूत मौजूद हैं। हालांकि, एनआईए ने खंडन करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकियों को लेकर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही रिपोर्ट्स भ्रामक हैं और आतंकियों को लेकर बिना सबूत के दावे के जा रहे हैं।
5 दिन की रिमांड पर आरोपी, किया बड़ा खुलासा
एनआईए ने जानकारी दी कि आतंकी हमले के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें 23 जून को जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान तीन सशस्त्र आतंकवादियों की पहचान के संबंध में अहम जानकारी मिली है। एनआईए के अनुसार, उनके पास अब ऐसे कई ठोस सबूत मौजूद हैं जिनमें प्रत्यक्षदर्शियों के बयान, वीडियो रिकॉर्डिंग, तकनीकी विश्लेषण और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी किए गए संदिग्धों के स्केच शामिल हैं। हालांकि एजेंसी ने यह स्पष्ट किया है कि इन सभी साक्ष्यों की अभी गहन जांच की जा रही है, और अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले किसी भी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।
रिपोर्ट भ्रामक हैं, बिना सबूत दावे किए जा रहे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर स्पष्ट रूप से आपत्ति जताई गई है। एजेंसी ने कहा है कि कुछ रिपोर्टें भ्रामक हैं और आतंकियों की पहचान को लेकर जरूरत से ज़्यादा और बिना पक्के सबूत के दावे किए जा रहे हैं। एनआईए ने जनता और मीडिया से संयम बरतने और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचना पर विश्वास करने की अपील की है। एजेंसी ने आश्वासन दिया है कि पूरी जांच पेशेवर और निष्पक्ष तरीके से की जा रही है, और समय आने पर सभी जरूरी तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे।
Pahalgam Terror Attack | NIA says, "The two arrested accused persons charged for harbouring the terror perpetrators were produced before the Hon NIA Spl Court on 23rd June 2025 at Jammu and they have been remanded to 5 days of police custody...It is reiterated that, as stated in… pic.twitter.com/tsCrL5sj3c
— ANI (@ANI) June 24, 2025