/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/befunky-collage-2025-2025-08-23-11-28-02.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रीइशाक डारने कहा है कि उनका देश भारत के साथ कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है। इस्लामाबाद में संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए डार ने स्पष्ट किया कि, "अगर बातचीत होती है, तो वह केवल कश्मीर पर केंद्रित नहीं होगी, बल्कि सभी मुद्दों को शामिल करेगी।
बातचीत समग्र मुद्दों पर होनी चाहिए
वहीं दूसरी ओरभारत ने अपना रुख साफ कर दिया है कि वह केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी और आतंकवाद से संबंधित मामलों पर ही बात करेगा। डार ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा यही रुख रखा है कि बातचीत समग्र मुद्दों पर होनी चाहिए, न कि किसी एक विषय तक सीमित। डार ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने किसी भी देश से मध्यस्थता की मांग नहीं की है, बल्कि उसे एक तटस्थ स्थल पर बातचीत का प्रस्ताव मिला, जिसे पाकिस्तान ने स्वीकार करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, "हमें एक तटस्थ जगह पर मुलाकात का सुझाव दिया गया था, और हमने इस पर सहमति जताई कि अगर ऐसी कोई बैठक होती है, तो पाकिस्तान तैयार है।
संघर्ष विराम के लिए अमेरिका से आया था फोन
डार ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें अमेरिका से फोन आया था, जिसमें भारत के साथ संघर्ष विराम बनाए रखने की अपील की गई थी।उन्होंने बताया, "मैंने अमेरिका को स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता। यह बयान ऐसे समय में आया है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए।
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को किया तबाह
इसके जवाब में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया। लगभग चार दिनों तक चले ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी। इशाक डार ने पुष्टि की कि संघर्ष विराम अब भी लागू है। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा को लेकर अभी कोई तय कार्यक्रम नहीं बना है।
Advertisment
इशाक डार पाकिस्तान | India Pakistan Relations | Kashmir issue | pahalgam attack not present in content
Advertisment