Advertisment

Operation Sindoor से खौफजदा पाकिस्तान: अजीत डोभाल के आगे ऐसे गिड़गिड़ाए पाकिस्तानी NSA

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के NSA असीम मलिक ने भारत के NSA अजीत डोभाल से गोपनीय बातचीत की, बोले- बख्श दो। डिप्टी पीएम इशाक डार ने इस बातचीत की पुष्टि की है।

author-image
Dhiraj Dhillon
भारत के एनएसए अजीत डोभाल

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।पाकिस्तान और POK में मंगलवार- बुधवार की रात को भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह थर्रा गया। हालात यह हो गए कि पाकिस्तान के एनएसए असीम मलिक ने भारतीय एनएसए अजीत डोभाल से फोन पर बख्श देने की गुहार लगाई। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने दोनों देशों के एनएसए के बीच हुई गोपनीय बातचीत की पुष्टि की है। जहां एक ओर भारत ने इस ऑपरेशन के बाद मामले को आगे न बढ़ाने की नीति अपनाई है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान लगातार जवाबी कार्रवाई की धमकियां दे रहा है।

Advertisment

भारतीय हमलों के तुरंत बाद आया था फोन

इस बीच एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय हमलों के तुरंत बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) असीम मलिक ने भारत के NSA अजीत डोभाल को फोन किया। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में असीम मलिक ने डोभाल से गंभीर अनुरोध किए, हालांकि उनकी पूरी बातचीत का ब्योरा सार्वजनिक नहीं हुआ है।इस गोपनीय वार्ता की पुष्टि खुद पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने की है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह खुलासा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच NSA स्तर पर संपर्क हुआ है। यह जानकारी तुर्की के न्यूज चैनल TRT वर्ल्ड के रिपोर्टर द्वारा दी गई।

दोनों देशों की बीचअधिकारिक वार्ता बंद थी

Advertisment
पिछले कई वर्षों से भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी आधिकारिक स्तर पर बातचीत नहीं हो रही थी। भारत की नीति स्पष्ट रही है- आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते। इसी नीति के तहत मोदी सरकार ने पाकिस्तान से हर प्रकार की बातचीत को ठुकरा दिया है। जहां भारत आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की नीति पर कायम है, भारत अब सिर्फ चेतावनी नहीं, कार्रवाई करता है।

डिप्लोमैटिक बैकचैनल या पाकिस्तान की रणनीति?

विशेषज्ञ इस बातचीत को डिप्लोमैटिक बैकचैनल के रूप में देख रहे हैं, जिसे पाकिस्तान ने भारत के सख्त रुख के सामने नरमी दिखाने की कोशिश के रूप में अपनाया है। वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि यह बातचीत पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचने की रणनीति भी हो सकती है।
breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Relations | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
India Pakistan Relations India Pakistan Tension india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan conflict Current Affairs India Pakistan India Pakistan Tensions India Pakistan News India Pakistan Latest News
Advertisment
Advertisment