Advertisment

LoC Tension: Operation Sindoor के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, लगातार कर रहा गोलीबारी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुपवाड़ा में एलओसी पर फिर पाकिस्तानी गोलीबारी, भारत ने दिया जवाब। जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित, स्कूल-कॉलेज बंद और परीक्षाएं स्थगित।

author-image
Dhiraj Dhillon
LoC Tension: पाक की नापाक हरकत जारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी की। यह गोलीबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद हुई है। अधिकारियों के अनुसार, करनाह सेक्टर में गुरुवार तड़के पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टार और गोलों से हमला किया। भारतीय सेना ने इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Advertisment

सुरक्षा कड़ी, नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए

बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद करनाह के कई नागरिक सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं। सुरक्षा कारणों से जम्मू और कश्मीर संभाग के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहे और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। श्रीनगर सहित कश्मीर के 10 जिलों में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये केंद्र स्थिति पर नजर रखने और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए बनाए गए हैं। श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि डीडीएमए के अंतर्गत संयुक्त नियंत्रण केंद्र जिला उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत है।
LoC Tension: पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब, कुपवाड़ा, पुंछ समेत कई क्षेत्रों में तनाव
Photograph: (Google)
Advertisment

शैक्षणिक संस्थान बंद, परीक्षाएं टलीं

जम्मू संभाग के सीमावर्ती जिलों – जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ और राजौरी में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे। जम्मू विश्वविद्यालय, क्लस्टर विश्वविद्यालय, IIT और IIM जम्मू में भी सभी परीक्षाएं और कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कश्मीर संभाग में श्रीनगर एयरपोर्ट क्षेत्र और बारामुला, कुपवाड़ा, गुरेज़ जैसे संवेदनशील जिलों में भी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। कश्मीर विश्वविद्यालय ने 10 मई तक सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। छात्रों से कहा गया है कि वे संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइटों और अधिसूचनाओं पर नजर बनाए रखें ताकि नई परीक्षा तिथियों की जानकारी मिल सके।

Advertisment

breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions | india operation sindoor | operation sindhoor news in hindi | operation sindhoor news update | Operation Sindoor | operation sindoor india

India Pakistan Tension india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan conflict Current Affairs India Pakistan India Pakistan Tensions India Pakistan border India Pakistan News India Pakistan Latest News Operation Sindoor operation sindoor india india operation sindoor operation sindhoor news in hindi operation sindhoor news update
Advertisment
Advertisment