Advertisment

पाकिस्तान की फिर खुली कलई, Indian airfield तबाह करने का दावा भी निकला 'फेक'

पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने एक भारतीय एयरफील्ड को नष्ट कर दिया है, लेकिन भारत सरकार की फैक्ट-चेकिंग एजेंसी पीआईबी (PIB) फैक्ट चेक ने इसे फर्जी और भ्रामक बताया है।

author-image
Ranjana Sharma
_Foreign Secretary Vikram Misri  (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, आईएएनएस:भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तानकी ओर से फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश किया है। इस बार पाकिस्तान ने दावा किया कि एक भारतीय एयरफील्ड उसके हमले में नष्ट हो गया था। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में एक भारतीय न्यूज चैनल के वीडियो का चुनिंदा हिस्सा दिखाया, जिसमें दावा किया गया कि यह भारतीय एयरबेस को नुकसान का सबूत है। हालांकि, भारत के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट-चेक यूनिट ने खुलासा किया कि वीडियो को गलत तरीके से संपादित किया गया था।

वीड‍ियो से असली जानकारी हटा दी

पीआईबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा क‍ि पाकिस्तान अपने लोगों को गुमराह करने के लिए फर्जी वीडियो का इस्तेमाल कर रहा है। भारतीय समाचार चैनल द्वारा दिखाया गया पूरा वीडियो वास्तव में भारतीय सैन्य कार्रवाई के दौरान एक पाकिस्तानी एयरफील्ड के नष्ट होने की बात थी, न कि भारतीय हवाई अड्डे की। हालांकि, डीजी आईएसपीआर ने 41 सेकंड के वीडियो में से सिर्फ 5 सेकंड का हिस्सा दिखाया, जिसमें असली जानकारी हटा दी गई।

वीडियो के जवाब में पीआईबी फैक्ट चेक ने पूरा वीडियो जारी किया

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा, "हम आपको एक और क्लिप दिखाएंगे जो असली कहानी बताएगी। हालांकि, उन्होंने 5 सेकंड का गलत एडिट वीडियो दिखाया। इस वीडियो के जवाब में पीआईबी फैक्ट चेक ने पूरा वीडियो जारी किया, जिसमें साफ दिखाया गया कि नुकसान एक पाकिस्तानी एयरबेस को हुआ था, न कि भारतीय एयरबेस को। यह घटना पाकिस्तान के झूठे प्रचार का एक और उदाहरण है। भारतीय अधिकारियों ने सही तथ्यों के साथ झूठी कहानियों का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

बठिंडा एयरफील्ड नष्‍ट करने की फैलाई अफवाह

इससे पहले, पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर दावे किए गए थे कि बठिंडा एयरफील्ड नष्ट हो गया है, जिसे भारत ने खारिज कर दिया था। पीआईबी के फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया कि ये पोस्ट जानबूझकर फैलाई जा रही हैं और बठिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से काम कर रहा है और इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। पीआईबी ने एक्स पोस्ट में कहा, "बठिंडा के बारे में वायरल दावे! सोशल मीडिया पर पोस्ट फैलाए जा रहे हैं कि बठिंडा एयरफील्ड नष्ट हो गया। पीआईबी फैक्ट चेक में ये खबर फर्जी निकली है। बठिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से चालू है और कोई नुकसान नहीं हुआ। गलत जानकारी पर भरोसा न करें। जागरूक रहें, सतर्क रहें।
 India Pakistan tension 
India Pakistan Tension
Advertisment
Advertisment