Advertisment

Foreign Secretary Vikram Misri की बेटी को ट्रोल करने पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, बताया- गैर-जिम्मेदाराना

भारत-पाकिस्तान सीजफायर की घोषणा के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिसमें उनकी बेटी को भी निशाना बनाया गया। इस पर NCW ने ट्रोलिंग की कड़ी निंदा की और इसे गोपनीयता का उल्लंघन व गंभीर रूप से गैर-जिम्मेदाराना कृत्य बताया।

author-image
Ranjana Sharma
Foreign Secretary Vikram Misri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, आईएएनएस: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी को अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्रोल किया जाने लगा। इतना ही नहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके परिवार के सदस्यों के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं और उनकी बेटी को भी ट्रोल किया गया। वहीं, अब इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने संज्ञान लिया। साथ ही विक्रम मिस्री की बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने की कड़ी निंदा की और इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया।

बताया गैर-जिम्मेदाराना काम

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी के परिवार, विशेष रूप से उनकी बेटी के खिलाफ किए गए निंदनीय ऑनलाइन दुर्व्यवहार की राष्ट्रीय महिला आयोग कड़े शब्दों में निंदा करता है। विदेश सचिव की बेटी की व्यक्तिगत संपर्क जानकारी साझा करना गंभीर रूप से गैर-जिम्मेदाराना काम है। यह गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है, जो उनकी सुरक्षा को खतरे में डालता है।

नैतिक रूप से भी अक्षम्य हैं

महिला आयोग ने कहा कि विक्रम मिसरी जैसे देश के वरिष्ठतम सिविल सेवकों के परिवार के सदस्यों पर इस तरह के व्यक्तिगत हमले न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि नैतिक रूप से भी अक्षम्य हैं। हम सभी से शालीनता, सभ्यता और संयमित व्यवहार का आग्रह करते हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया था। इसके साथ ही पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर उकसावे वाली कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने लगातार 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से सेना के पराक्रम की जानकारी दुनिया को दी। हालांकि, 10 मई को जब अचानक सीजफायर का ऐलान किया गया, तो इससे लोगों में नाराजगी दिखी, जिनके निशाने पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री आ गए।
 Vikram Misri
Vikram Misri
Advertisment
Advertisment