/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/lz4Lx73VFBsJuGHsH41m.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कई लोग शक के घेरे में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि ये लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करते थे। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा सरकार को घेरा है। पवन खेड़ा ने भाजपा और आरएसएस से जुड़े नेताओं के आईएसआई से जुड़े होने का दावा किया है और उनकी गिरफ्तारी न होने पर सवाल खड़े किए हैं।
क्या रिश्ता है पाकिस्तान के साथ?
पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "कल खबर आई कि देश में ISI से जुड़े कुछ जासूस पकड़े गए हैं। पहले भी खबर आई थी कि DRDO का प्रदीप कुरुलकर, जो RSS से जुड़ा हुआ था, वह पाकिस्तान को सूचना देता था। वहीं, एक खबर और आई थी कि BJP का ध्रुव सक्सेना ISI के लिए काम करते हुए पकड़ा गया। क्या हुआ उसका? क्या लीपापोती हुई। यह है क्या? क्या BJP-RSS का मुखबिरी का इतिहास है? क्या रिश्ता है आपका पाकिस्तान के साथ, यह जानना जरूरी है।"
विदेश मंत्री जयशंकर के बयान पर भाजपा को घेरा
खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान को लेकर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमने पाकिस्तान को पहले ही संदेश दे दिया था कि हम आतंकी ठिकानों पर हमला करने वाले हैं। खेड़ा ने निशाना साधते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि- समस्या बॉर्डर पर नहीं है- समस्या दिल्ली में है। यह लाइन आज के लिए बहुत उपयुक्त है। आज इसी समस्या के बारे में हम आपको बता रहे हैं कि देश में ऐसे लोग हैं, जो पाकिस्तान को सारी बातें पहले ही सूचित कर देते हैं। कि पाकिस्तान हम आ रहे हैं थोडा देख लीजिए।"
हमारे देश की हंसी उड़ रही
पवन खेड़ा ने कहा कि हम पर बड़ा बोला जाता है कि राहुल गांधी जी का बयान पाकिस्तान की टीवी पर चल रहा है। सुप्रिया जी का बयान पाकिस्तानी टीवी पर चल रहा है। इस दौरान पवन खेड़ा ने पाकिस्तानी टीवी न्यूज का एक वीडियो दिखाया, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के बारे में चर्चा की जा रही है। पवन खेड़ा ने कहा कि "यह आप देख रहे हैं कि जयशंकर जी के चर्चे पाकिस्तानी टीवी पर चल रहे हैं। हंसी उड़ाई जा रही है हमारे मुल्क की, क्या बर्दाश्त करेंगे हम और आप?"
राहुल गांधी मांग रहे जवाब
कांग्रेस नेता ने कहा, "हमारी डिप्लोमेसी है, सिद्धांतों पर हमारा देश चलता है, हम कभी खुद युद्ध नहीं करते, हम अपने हितों की रक्षा करते हैं और उसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ऐसा बयान दें, जो पाकिस्तान में पूरे विश्व में हमारी हंसी उड़ रही है। इसलिए राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं, जवाब दीजिए, देश के कितने हवाई जहाज गिरे, देश को क्या नुकसान हुआ? कितने आतंकी बचकर भाग गए? इसका जवाब दें।"
कल खबर आई कि देश में ISI से जुड़े कुछ जासूस पकड़े गए हैं।
— Congress (@INCIndia) May 19, 2025
पहले भी खबर आई थी कि DRDO का प्रदीप कुरुलकर, जो RSS से जुड़ा हुआ था, वह पाकिस्तान को सूचना देता था।
वहीं, एक खबर और आई थी कि BJP का ध्रुव सक्सेना ISI के लिए काम करते हुए पकड़ा गया।
लेकिन उनका क्या हुआ?
• क्या… pic.twitter.com/uE3YAw0e05
Jyoti Malhotra | Indian Spy Case | pawan khera