/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/pawan-khera-2025-07-03-17-12-23.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र चुनाव में धांधली को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सवार उठा रही है। कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा था और वोटर लिस्ट, वीडियो फुटेज की मांग की थी। चुनाव आयोग से मिलने का समय भी मांगा गया था। इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस की अर्जी यह कहते हुए खारिज कर दी कि जिस व्यक्ति के माध्यम से समय मांगा गया है- वो अनाधिकृत है। इसे लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग को बिचौलिया और भाजपा का गुलाम बताया है। उन्होंने कहा कि हम बिचौलियों से क्यों बात करें, हम सीधा भाजपा से बात करेंगे।
चुनाव आयोग को भाजपा के मुख्यालय में बैठना चाहिए
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा। चुनाव आयोग द्वारा हमें अपमानजनक रूप से कहा गया कि जिस व्यक्ति के माध्यम से समय मांगा गया है- वो अनाधिकृत है। हमें चुनाव आयोग से मिलकर आभास हुआ कि हम गलत पते पर चले गए हैं। चुनाव आयोग को अपनी खुद की बिल्डिंग में बैठने की जरूरत नहीं है। BJP का बड़ा सा मुख्यालय है, उन्हें वहीं एक फ्लोर लेकर बैठ जाना चाहिए। चुनाव आयोग अगर बिचौलिया है, तो हम बिचौलियों से क्यों मिलें, हम सीधा BJP से बात करेंगे।
हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा। चुनाव आयोग द्वारा हमें अपमानजनक रूप से कहा गया कि जिस व्यक्ति के माध्यम से समय मांगा गया है- वो अनाधिकृत है।
— Congress (@INCIndia) July 3, 2025
हमें चुनाव आयोग से मिलकर आभास हुआ कि हम गलत पते पर चले गए हैं। चुनाव आयोग को अपनी खुद की बिल्डिंग में बैठने की जरूरत नहीं है। BJP… pic.twitter.com/5IAfuAbBuz
चुनाव आयोग को इसलिए याद करेंगे...
पवन खेड़ा ने कहा कि जो लोग आज देश की अहम संस्थाओं की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि जिन कुर्सियों पर वे आज बैठे हैं, उन पर अतीत में उनसे कहीं अधिक योग्य और निष्ठावान लोग बैठ चुके हैं और भविष्य में उनसे बेहतर लोग बैठेंगे। असल सवाल यह है कि वे अपनी भूमिका में क्या विरासत छोड़कर जाएंगे और आने वाली पीढ़ियां उन्हें किस नजर से याद करेंगी। क्या देश चुनाव आयोग के अधिकारियों को इसलिए याद रखेगा कि जब पूरा विपक्ष मतदाता सूची की पारदर्शिता की मांग कर रहा था, तब उन्होंने उसे नजरअंदाज किया। वोटिंग के CCTV फुटेज 45 दिनों तक सार्वजनिक नहीं किए गए, और महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत में शाम 5 बजे के बाद हुई असामान्य बढ़ोतरी पर आज तक कोई सफाई नहीं दी गई?
जो भी लोग आज देश की अलग-अलग संस्थाओं में हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि 👇
— Congress (@INCIndia) July 3, 2025
वे जिस कुर्सी पर बैठे हैं, उनसे पहले कहीं बेहतर लोग उन कुर्सियों पर बैठकर जा चुके हैं और आने वाले समय में उन्हीं कुर्सियों पर आप से भी अच्छे लोग बैठेंगे।
सवाल है आप क्या विरासत छोड़कर जाएंगे, देश के लोग… pic.twitter.com/kH4znCTpxU
भाजपा की गुलामी क्यों कर रहे
पवन खेड़ा ने आगे कहा, " माफ कीजिएगा, लेकिन चुनाव आयोग किसी पार्टी का बिचौलिया नहीं हो सकता। सभी को अपने दायरे में रहकर काम करना होगा, यही लोकतंत्र की परिभाषा है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी विनम्रता से चुनाव आयोग को चेतावनी दे रहा हूं कि यह सत्ता आने-जाने वाली चीज है। आप BJP की गुलामी क्यों कर रहे हैं?" Political News | pawan khera