/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/india-gate-2025-06-30-12-15-19.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |दिल्लीके प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक इंडिया गेट पर अब पर्यटक पिकनिक नहीं मना पाएंगे। दिल्ली घूमने आने वाले लोग अक्सर शाम के वक्त समय बिताने इंडिया गेट के परिसर में जाकर बैठते हैं, लेकिन अब इसका आनंद पर्यटक नहीं ले पाएंगे। सरकार द्वारा लागू किए गए नए सुरक्षा नियमों के चलते यहां आने वाले पर्यटक अब अपना बैग, चादर, खाने का सामान और पालतू जानवर साथ लेकर अंदर नहीं जा सकते हैं। इन नए नियमों के कारण पूरा परिवार एक साथ इंडिया गेट घूम नहीं पा रहा है। क्योंकि कुछ लोगों को बाहर बैठकर बैग की रखवाली करनी पड़ती है, तो बाकी लोग अंदर घूमते हैं। इस वजह से लोग काफी निराश और असहज महसूस कर रहे हैं।
सुरक्षा कारणों से लगाया गया प्रतिबंध
जानकारी के मुताबिक इन कदमों का उद्देश्य इंडिया गेट की सुंदरता और साफ-सफाई को बनाए रखना है। दरअसल लोग पहले घास पर चादर बिछाकर घंटों बैठते थे, जिससे घास खराब हो जाती थी। कई पर्यटक पार्क में कचरा फैला देते थे, जिससे इलाके की खूबसूरती प्रभावित होती थी। सूत्रों के मुताबिक, भविष्य में इंडिया गेट पर वीडियो बनाने पर भी पाबंदी लग सकती है।
लॉकर की व्यवस्था नहीं, पर्यटक बेहाल
नियम तो बना दिए गए हैं, लेकिन सामान रखने के लिए लॉकर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पर्यटकों को जबरन अपने बैग और अन्य सामान की खुद ही देखरेख करनी पड़ रही है। इंडिया गेट जैसा अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल अब कड़े नियमों के दायरे में है, लेकिन पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार से स्मार्ट लॉकर या बैग डिपॉजिट जैसी सुविधा जल्द शुरू करने की मांग बढ़ती जा रही है।
India Gate