/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/befunky-collage-2025-10-20-16-02-21.jpg)
गोवा, वाईबीएन डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदीने सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ब्रह्मोस और आकाश सहित स्वदेशी मिसाइल प्रणालियों की सराहना की और कहा कि उनके प्रदर्शन ने कई लोगों को बेचैन कर दिया था। दीपावली के अवसर पर गोवा में तैनात आईएनएस विक्रांत पर पीएम मोदी ने नौसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, "ब्रह्मोस और आकाश जैसी हमारी मिसाइलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में भी अपनी क्षमता साबित की है। ब्रह्मोस नाम अपने आप में इतना प्रसिद्ध है कि इसे सुनते ही कई लोग चिंतित हो जाते हैं और सोचते हैं कि क्या ब्रह्मोस आ रही है।
कई देश अब मिसाइलों को खरीदने की इच्छा व्यक्त की
पीएम मोदी ने कहा कि कई देश अब इन मिसाइलों को खरीदने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा,जब भी मैं विशेषज्ञों से मिलता हूं तो वे सभी एक ही इच्छा व्यक्त करते हैं कि वे भी इन मिसाइलों तक पहुंच चाहते हैं। उन्होंने देश की बढ़ती रक्षा क्षमताओं पर जोर देते हुए कहा, भारत तीनों सेनाओं के लिए उपकरणों के निर्यात की क्षमता का निर्माण कर रहा है। हम दुनिया में एक शीर्ष रक्षा निर्यातक बनने की आकांक्षा रखते हैं, जो पिछले 11 वर्षों में 30 गुना बढ़ गया है।
स्वदेशी युद्धपोत या पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल हो रही है
पीएम ने यह भी कहा कि औसतन हर 40 दिनों में एक नया स्वदेशी युद्धपोत या पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल हो रही है, जो रक्षा निर्माण में देश की तेजी से प्रगति को दर्शाता है। भारत के बढ़ते समुद्री प्रभुत्व को लेकर प्रधानमंत्री ने नौसेना के साहस और आईएनएस विक्रांत की सामरिक शक्ति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक युद्धपोत नहीं है। यह 21वीं सदी के भारत की प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और वैश्विक प्रभाव का प्रमाण है।
पीएम ने जवानों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
पीएम ने कहा हाल के अभियानों में इस पोत की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताते हुए कहा, आईएनएस विक्रांत ने भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम का प्रदर्शन किया, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को कुछ ही दिनों में झुकने पर मजबूर कर दिया। पीएम ने सोमवार को आईएनएस विक्रांत पर भारतीय नौसेना के वीर जवानों के साथ दीपावली मनाई।
इनपुट-आईएएनएस
BrahMos missile, Akash missile, Operation Sindoor, INS Vikrant, Indian Navy, Defence exports, Indigenous weapons, Goa, Diwali, Defence production, Submarine, Warship, Self-reliant India, Defence capability, Missile exports