/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/8nGSmZ7PlYzxcRGP4QBp.jpg)
वडोदरा, वाईबीएन डेस्क | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा में भव्य रोड शो किया। कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी कार्यक्रम में शामिल हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल गुजरात में रहेंगे। वे राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, "प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था।
#WATCH वडोदरा: कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, "प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा, "हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया। औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका… https://t.co/QJu2r8Ep7vpic.twitter.com/sSxakxae1H
कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार शामिल
भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा, गुजरात में रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की। सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा ने बताया, "मैं खुद एक महिला हूं, मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया।
#WATCH वडोदरा: सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा ने बताया, "मैं खुद एक महिला हूं, मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया। सोफिया कुरैशी मेरी जुड़वां बहन है। ये बहुत प्रोत्साहित करने वाली बात है। अब सोफिया सिर्फ मेरी बहन… https://t.co/QJu2r8Ep7vpic.twitter.com/nYhNjBpzBk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई। यह संयंत्र घरेलू प्रयोजनों और निर्यात के लिए 9000 HP के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन करेगा। ये लोकोमोटिव भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे। यह संयंत्र घरेलू प्रयोजनों और निर्यात के लिए 9000 HP के इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करेगा। ये इंजन भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे।
Dahod, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi dedicates Loco Manufacturing Shop in Dahod to the nation pic.twitter.com/2ZmTH71BlR
— IANS (@ians_india) May 26, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला दौरा
भाजपा विधायक निमिषा सुथार कहती हैं, "पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात की धरती पर आ रहे हैं। सबसे पहले सिंदूर ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं जुटेंगी। वहां से दाहोद की धरती पर नरेंद्र मोदी के हाथों 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और अनावरण होगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी का यह पहला गुजरात दौरा है और छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर दूरदराज के गांवों की महिलाओं तक में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा है।"
Dahod, Gujarat: BJP MLA Nimisha Suthar says, "PM Narendra Modi is arriving today on the soil of Gujarat. Firstly, during the Sindoor Operation, a large number of women will gather. From there, on the land of Dahod, projects worth over 24,000 crore rupees will be inaugurated and… pic.twitter.com/KU5VOakRck
— IANS (@ians_india) May 26, 2025
pm modi