/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/b5ch44r12N0odaVNUPco.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच कथित समझौते पर की गई पोस्ट के बाद देश के विपक्षी नेताओं में आक्रोश फैल गया है। विपक्ष ने इसे भारत की संप्रभुता पर हमला करार दिया है और प्रधानमंत्री से स्पष्ट जवाब मांगा है।
Advertisment
जानिए क्या बोले कपिल सिब्बल
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने दिल्ली में कहा, "इस ट्वीट पर कई सवाल उठते हैं... क्या हुआ, कैसे और क्यों – हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है। हम इस पर आलोचना नहीं करेंगे, लेकिन हम मांग करते हैं कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और सर्वदलीय बैठक हो। प्रधानमंत्री की उपस्थिति के बिना यह बैठक नहीं होनी चाहिए। अगर आज मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री होते तो वह जरूर इस बैठक में शामिल होते और सत्र बुलाते।"
मुंबई में संजय राउत ने कहा
वहीं मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इज़राइल-गाज़ा युद्ध को क्यों नहीं रोका? वह युद्ध आज भी चल रहा है। लेकिन भारत पर दबाव डालकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई रुकवाना हमारी संप्रभुता पर सीधा हमला है। यह हमारी सरकार की कमजोरी को दिखाता है।" विपक्ष इस मुद्दे को लेकर संसद में बहस की मांग कर रहा है और चाहता है कि प्रधानमंत्री इस संवेदनशील विषय पर खुद सफाई दें।
राजद नेता मनोज झा ने भी जताई नाराजगी
राजद नेता मनोज झा ने भी ट्रंप के बयान को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "... हमारी प्रेस वार्ता से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति की यह घोषणा हुई। शिमला समझौते के अनुसार यह उचित नहीं था। जो खुद को दुनिया का सरपंच समझते हैं, उनका यह रवैया भारत जैसे लोकतांत्रिक और संप्रभु देश के लिए स्वीकार्य नहीं है। सरकार को इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराना चाहिए।" बता दें कि 1971 के भारत- पाक युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था कि दोनों देश कोई भी विवाद द्विपक्षीय वार्ता के जरिए हल करेंगे।
विश्वास बोले-मैडम गांधी निक्सन से बिना मिले लौट आईं और ...
सोशल मीडिया पर भी ट्रंप की पोस्ट को लेकर बहस जारी है। कुछ यूजर्स ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के उदाहरण दिए। कुमार विश्वास का एक पॉडकास्ट वायरल हो रहा है जिसमें वह मैडम गांधी (इंदिरा गांधी) का जिक्र करते हुए कहते हैं कि एक समय था जब वे अमेरिका के राष्ट्रपति निक्सन से मिले बिना ही भारत लौट आईं और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। डा. विश्वास आगे कहते हैं कि उस समय हमारे पास था क्या? लेकिन संप्रभुता कायम रखी और पड़ोसी को सिखा दिया, तमीज से रहो।
india pakistan | India Pakistan conflict | India Pakistan News | America on India Pakistan tension | india pakistan news update | India Pakistan Relations | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
India Pakistan Relations
India Pakistan Tension
India Pakistan conflict
India Pakistan Tensions
India Pakistan News
America on India Pakistan tension
india pakistan news update
india pakistan
Advertisment