/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/NQRDBRHBkIjE91uP08XG.jpg)
वडोदरा, वाईबीएन डेस्क | प्रधानमंत्री दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान उन्होंने रोड शो किया जिसमें उनका भव्य स्वागत किया गया, कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी इस रैली में शामिल हुआ। परिवार सहित कई लोग उनपर पुष्प वर्षा करते दिखें। इस दौरे पर पहले दिन पीएम मोदी ने 24,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवादियों को साफ तौर पर संदेश दिया कि सिंदूर मिटाने वालों का नामोनिशान मिट जाएगा।
#WATCH | दाहोद, गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/k1nCRO6RaZ
आवश्यक हर चीज भारत में ही बने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 1.4 अरब भारतीय एकजुट होकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान समय की मांग है कि देश की प्रगति के लिए आवश्यक हर चीज भारत में ही बने। भारत विनिर्माण की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। चाहे घरेलू जरूरतों के लिए वस्तुओं का उत्पादन हो या फिर भारत में बने उत्पादों को दुनिया भर के विभिन्न देशों में निर्यात करना हो, यह वृद्धि निरंतर जारी है।"
Dahod, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "Today 1.4 billion Indians are united and working tirelessly to make our country a Viksit Bharat. The demand of the present time is that everything needed for the country’s progress should be made within India. India is rapidly… pic.twitter.com/JGYfHhNmj3
— IANS (@ians_india) May 26, 2025
हज़ारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास
आज भारत में आधुनिक गाड़ियां दौड़ रही हैं। इसकी एक बड़ी वजह नई तकनीक और हमारे देश ने जो युवा कार्यबल तैयार किया है।" नरेंद्र मोदी कहते हैं, "थोड़ी देर पहले हज़ारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण दाहोद में इलेक्ट्रिक इंजन कारखाना है। तीन साल पहले मैं इसका शिलान्यास करने आया था। कुछ लोगों ने तो मज़ाक भी उड़ाया था और कोसा था कि चुनाव के समय कारखाने का शिलान्यास होने के बावजूद कुछ नहीं बनेगा। लेकिन आज तीन साल बाद हम सब देख रहे हैं कि पहला इलेक्ट्रिक इंजन बनकर तैयार हो गया है।
pm modi